27.1 C
Uttarakhand
Monday, April 28, 2025

बड़ी खबर: बिगड़े मौसम के बीच इन जनपदों के लिए जारी हुआ अलर्ट, आज और कल तेज बारिश, तूफान की आशंका।

देहरादून: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है बुधवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आंधी तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। वहीं चमोली जिले के थराली में बारिश ने जमकर तबाही मचाई। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में आज 10 और कल 11 अप्रैल को अलग-अलग स्थानों में तेज बारिश, ओलावृष्टि, आंधी तूफान के अलावा वज्रपात की संभावना है, जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के जनपदों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर एतिहाद बरतने की अपील की है।

उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान आज और कल

amazon great summer sale 2025

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि उत्तराखंड राज्य में आज 10 अप्रैल बृहस्पतिवार और कल 11 अप्रैल शुक्रवार को मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ रहेगा। उन्होंने बताया प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग , टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी तूफान, वज्रपात, ओलावृष्टि और अलग-अलग स्थानों में तेज बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया प्रदेश के सभी जिलों को ऐतिहाद के तौर पर ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है। डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड राज्य में आगामी 12 अप्रैल तक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बनी रहेगी।

चमोली के थराली में मूसलाधार बारिश से तबाही

बुधवार दोपहर बाद चमोली के थराली में कई गांव में तेज आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी। तहसील के ग्वालदम, थराली, डुंग्री, कुलसारी, तलवाड़ी सहित कई गांवों में हुई तेज बारिश से लोग सहम गए। बारिश से थराली बाजार में बरसाती गदेरे के उफान पर आने से 10 से अधिक वाहन बरसाती मलबे की चपेट में आ गए। जबकि छह से अधिक दुकानों में मलबा और पानी घुस गया। सूचना पर पहुंची तहसील प्रशासन की टीम ने किसी तरह वाहनों को मलबे से निकाला। वहीं देवाल मोटर मार्ग कोठी और ऊणी में मलबा आने से बंद हो गया है।

अलर्ट एडवाइजरी जारी

  • उत्तराखण्ड राज्य में अतिवृष्टि के पूर्वानुमान के दृष्टिगत सावधानी बरतने के संबंध में
  • प्रत्येक स्तर पर तत्परता एवं सुरक्षा बनाये रखते हुए आवागमन में नियंत्रण बरता जाये।
  • किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जाए।
  • आपदा प्रबन्धन IRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे।
  • NH. PWD, PMGSY, ADB, BRO, WB, CPWD आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उस’ तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे।
  • समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे।
  • समस्त चौकी/थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट में रहेंगे।
  • उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के मोबाइल/फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे।
  • अधिकारीगण बरसाती, छाता, टार्च, हैलमेट तथा कुछ आवश्यक उपकरण एवं सामग्री अपने वाहनों में अपने स्तर से रखने हेतु उचित कार्यवाही करेंगे।
  • उक्त अवधि में लोगों के फंसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था की जायें।
  • विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में सावधानी बरती जायें।
  • असामान्य मौसम, भारी वर्षा की चेतावनियों के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन को अनुमति न दी जाए।
  • सम्बन्धित जनपदों के जिला सूचना अधिकारी उक्त चेतावनी / सूचना को आम जनमानस तक दृश्य एवं प्रिन्ट मीडिया से प्रसारित करना सुनिश्चित करेंगे व आम जनमानस को सूचित किया जाए कि वह इस अवधि में अनावश्यक घर से बाहर न निकले।
  • भू-स्खलन के लिए संवेदनशील मार्गों पर पहले से ही उपकरणों की उचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

बड़ी खबर: बिगड़े मौसम के बीच इन जनपदों के लिए जारी हुआ अलर्ट, आज और कल तेज बारिश, तूफान की आशंका।

यह भी पढ़ें: चौखुटिया पुलिस ने बरामद की 11 पेटी अवैध शराब, जिनकी कीमत लगभग 94 हजार।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Manish Negi
Manish Negihttps://chaiprcharcha.in/
Manish Negi एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों पर अच्छा ज्ञान है। वे 2 से ज्यादा वर्षों से विभिन्न समाचार चैनलों और पत्रिकाओं के साथ काम कर रहे हैं। उनकी रूचि हमेशा से ही पत्रकारिता और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं"

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

153FansLike
32FollowersFollow
7FollowersFollow
68SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles