Home देश दुनिया Delhi-NCR के स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जानिए मेल...

Delhi-NCR के स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जानिए मेल में क्या लिखा?

0

नई दिल्ली: दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों को धमकी भरा ईमेल मिला है जिसके बाद पुलिस एक्टिव हो गई है। बम की धमकी मिलने वाले स्कूलों को बंद कर बच्चों को वापस भेज दिया गया है। पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है। पूरे स्कूल की तलाश की जा रही है। इनमें दिल्ली-नोएडा के कई हाई प्रोफाइल स्कूलों के नाम शामिल हैं। द्वारका स्थित डीपीएस, नोएडा के मदर मैरी और संस्कृति स्कूल को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है। अब तक तलाशी के दौरान कोई भी संदिग्ध सामान बरामद नहीं किया गया है।

ईमेल में क्या-क्या लिखा?

ईमेल में लिखा है कि ‘हमारे हाथों में लोहा है, जो दिल को सुकून देता है. हम इन्हें हवा में उड़ा कर तुम्हारे शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे. हम तुम्हारे गर्दन और चेहरे के चीथड़े कर देंगे. अल्लाह की मर्जी हुई तो हम तुम्हें आग की लपटों में भेज देंगे, जिससे तुम्हारा दम घुट जाएगा. काफिरों के लिए जहन्नुम में अलग आग है. काफिर, तुम इसी आग में जलोगे. सब धुआं-धुआं हो जाएगा.।

यह भी पड़े:कोविशील्ड लगवाने वालों के लिए बुरी खबर, एस्ट्राजेनेका कंपनी ने कहा हो सकती है इस बीमारी के कारण मौत, पड़े पूरी खबर।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version