Home टेक OnePlus की बिक्री 1 मई से होगी बंद! 2 लाख दुकानों से...

OnePlus की बिक्री 1 मई से होगी बंद! 2 लाख दुकानों से हट जाएंगे स्मार्टफोन!

0
one plus ban

वनप्लस स्मार्टफोन की बिक्री 1 मई से होगी बंद!

 1 मई, 2024: अगर आप वनप्लस का नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो जल्दी कर लें! 1 मई से भारत में करीब 2 लाख रिटेल स्टोर में वनप्लस के स्मार्टफोन और अन्य गैजेट्स की बिक्री बंद हो जाएगी।

बिक्री बंद होने का कारण:

यह फैसला रिटेल स्टोर संघ (ORA) द्वारा लिया गया है। ORA का कहना है कि वनप्लस ने भारत में बिक्री को लेकर जो वादे किए थे, उनको पूरा नहीं किया है। रिटेलर्स संघ (ORA) और OnePlus के बीच वादों को लेकर विवाद है। ORA ने 1 मई से दक्षिण भारत में OnePlus प्रोडक्ट्स की बिक्री बंद करने का फैसला किया है और All India Mobile Retailers Association (AIMRA) ने भी ORA के OnePlus प्रोडक्ट्स की बिक्री बंद करने के फैसले का समर्थन किया है और कहा है कि अगर OnePlus इस मामले में जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाता है, तो पूरे भारत में OnePlus स्मार्टफोन की बिक्री बंद हो सकती है।

और पढ़ें :-Flipkart Big Saving Days सेल में धमाका! AI फीचर्स से लैस Samsung Galaxy S23 पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

किससे प्रभावित करेगी यह बंदी?

यह बंदी पूरे भारत में 2 लाख से अधिक रिटेल स्टोर को प्रभावित करेगी। इनमें से अधिकांश ऑफलाइन स्टोर हैं, लेकिन कुछ ऑनलाइन रिटेलर भी शामिल हैं।

क्या करें ग्राहक?

अगर आप वनप्लस का कोई फोन या गैजेट खरीदना चाहते हैं, तो आपको 30 अप्रैल 2024 से पहले रिटेल स्टोर पर जाकर खरीदारी करनी होगी। 1 मई के बाद यह मुश्किल हो जाएगा।

और पढ़ें :- Delhi-NCR के स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जानिए मेल में क्या लिखा?

क्या आगे भी बंद रहेगी बिक्री?

यह अभी साफ नहीं है कि वनप्लस और रिटेल स्टोर संघ के बीच इस मुद्दे पर कोई बातचीत होगी या नहीं,शायद बातचीत से ये मसला हल हो सकता है लेकिन अगर बातचीत नहीं होती है, तो यह संभव है कि भारत में वनप्लस स्मार्टफोन की बिक्री स्थायी रूप से बंद हो जाए।

अगर आप वनप्लस के फैन हैं या फिर वनप्लस का कोई फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version