आइपीएल 2024: आईपीएल 2024 का 17वां सीजन आज से शुरु हो गया है पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला चेन्नई के गढ़ एम चिदंबरम स्टेडियम में होगा। सीएसके रिकॉर्ड नौवीं बार आईपीएल का ओपनिंग मुकाबला खेलने उतरेगी। वहीं, आरसीबी पांचवीं बार सीजन का पहला मैच खेलती नजर आएगी। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 173 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से स्टार बल्लेबाज अनुज रावत ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 174 रन बनाने हैं।
यह भी पड़े: छह रन बनाते ही विराट ने रचा इतिहास, तोड़ा इस महान बल्लेबाज का रिकॉर्ड।