Home राज्य बिग ब्रेकिंग: आबकारी आयुक्त प्रशांत आर्य की बड़ी कार्यवाही, आबकारी निरीक्षक को...

बिग ब्रेकिंग: आबकारी आयुक्त प्रशांत आर्य की बड़ी कार्यवाही, आबकारी निरीक्षक को किया सस्पेंड।

0

अल्मोड़ा: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्यवाही की है, आपको बता दे की जनपद अल्मोड़ा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहा आबकारी आयुक्त प्रशांत आर्य ने अल्मोड़ा के आबकारी निरीक्षक बलजीत सिंह को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई चुनाव ड्यूटी में लापरवाही मामले में जिला आबकारी अधिकारी अल्मोड़ा मनोज कुमार उपाध्याय की संस्तुति के क्रम में की गई। वहीं, आबकारी निरीक्षक पर अल्मोड़ा के जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी के आदेश पर एफआइआर पहले ही दर्ज की जा चुकी है।

यह भी पड़े: मैच से पहले धोनी ने छोड़ी कप्तानी, अब CSK की कमान संभालेगा यह युवा बल्लेबाज।

आबकारी आयुक्त प्रशांत आर्य के आदेश के मुताबिक आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 भिकियासैण बलजीत सिंह आदर्श आचार संहिता की अवधि में क्षेत्र में मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए थे। ताकि शराब तस्करी, चुनाव में शराब बांटे जाने की आशंका को समाप्त किया जा सके। बावजूद इसके वह अपने क्षेत्र से अनुपस्थित पाए गए। इस गंभीर अनियमितता को देखते हुए आबकारी निरीक्षक बलजीत सिंह के विरुद्ध अल्मोड़ा कोतवाली में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम व भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

यह भी पड़े: छह रन बनाते ही विराट ने रचा इतिहास, तोड़ा इस महान बल्लेबाज का रिकॉर्ड।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version