Home देश दुनिया रतन टाटा का पार्थिव शरीर नरीमन प्वाइंट पहुंचा, चार बजे होगा अंतिम...

रतन टाटा का पार्थिव शरीर नरीमन प्वाइंट पहुंचा, चार बजे होगा अंतिम संस्कार।

0

मुंबई: टाटा समूह के चेयरमैन और वरिष्ठ उद्योगपति रतन टाटा ने बुधवार रात इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। 86 साल की उम्र में देश और दुनिया को अलविदा कहने वाले रतन टाटा को खराब स्वास्थ्य के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिन पहले ही उन्होंने अपने स्वास्थ्य पर किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने और खुद क स्वस्थ बताया था। रतन टाटा के निधन पर राजनीतिक जगत से कई लोगों ने दुख जताया। रतन टाटा के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. हर कोई उनके आखिरी दर्शन के लिए बेताब है.रतन टाटा के पार्थिव शरीर को कोलाबा स्थित उनके घर पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. अब उनके पार्थिव शरीर को आम जन के दर्शन के लिए एनसीपीए ग्राउंड में रखा गया है. आज शाम 4 बजे वर्ली में उनके अंतिम संस्कार के दौरान उद्योग और राजनीकि जगत से जुड़े तमाम दिग्गज वहां मौजूद रहेंगे।

यह भी पड़े:बड़ी खबर: नही रहे देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार।

रतन टाटा के अंतिम संस्कार में अमित शाह होंगे शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी रतन टाटा के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक, वह भारत सरकार की ओर से रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह रतन टाटा के अंतिम संस्कार में शामिल होने मुंबई जाएंगे, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए लाओस जा रहे हैं. इसलिए वह दिग्गज बिजनेसमैन के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकेंगे.

हर कोई अपने-अपने तरीके से रतन टाटा को याद कर रहा है. हर कोई उनकी सादगी का कायल था. पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर रतन टाटा के अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. आम जन के साथ ही तमाम दिग्गज थोड़ी देर में रतन टाटा के अंतिम दर्शन के लिए NCPA ग्राउंड पहुंचने वाले हैं।

यह भी पड़े:जानिए अपना 10 अक्टूबर 2024 का राशिफल, जानें कैसा रहेगा आपका दिन।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version