अयोध्या दिवाली 2024: अयोध्या में आठवें दीपोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। राम की पैड़ी पर दीप बिछाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। सभी की निगाहें अब 30 अक्टूबर की शाम पर टिकी हैं, जब भगवान श्रीराम की नगरी एक नई कीर्तिमान स्थापित करेगी।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर लाइव कवरेज की व्यवस्था
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस वर्ष दीपोत्सव को और भी भव्य बनाने की योजना बनाई गई है। सूचना विभाग द्वारा पूरे आयोजन का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा, ताकि अयोध्या सहित पूरी दुनिया के लोग इस अद्भुत पल के साक्षी बन सकें।
शहर में सजावट और एलईडी स्क्रीन
नगर को फूलों की लड़ियों और आकर्षक लाइट से सजाया जा रहा है। 20 स्थानों पर एलईडी वाल और 15 स्थानों पर एलईडी वैन लगाने की व्यवस्था की गई है, जिससे लोग इस महोत्सव का आनंद उठा सकें। प्रमुख स्थलों में हनुमानगढ़ी, रेलवे स्टेशन और तुलसी स्मारक भवन शामिल हैं।
मीडिया के लिए विशेष इंतजाम
अयोध्या में देश-विदेश से आए पत्रकारों के लिए रामकथा संग्रहालय परिसर में 10,000 स्क्वायर फीट का मीडिया सेंटर बनाया गया है, जिसमें 500 पत्रकारों के बैठने की क्षमता है। इसमें कैफेटेरिया और चार बड़ी एलईडी स्क्रीन भी होंगी, जिससे पत्रकारों को जानकारी संकलित करने में सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें:कब मनाएं दिवाली 31 अक्टूबर या 1 नवंबर? क्या-क्या कहते हैं ज्योतिष, एक क्लिक में दूर करें कंफ्यूजन।