आईपीएल 2024: बारिश के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग लीग मैच टॉस होने के बाद रद्द करना पड़ा. गीली आउटफील्ड के कारण इसे सात सात ओवर का कराने का फैसला लेने के तुरंत बाद बारिश आ गयी और मैच रद्द करना पड़ा।
यह भी पड़े:20 मई 2024 का राशिफल।
दिन के दोपहर के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (17 अंक) की पंजाब किंग्स पर चार विकेट की जीत के बाद संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (17 अंक) अंक तालिका में दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गई थी जिससे वह इसी स्थान पर कायम रहीं।
टॉस के बाद हुई बारिश
गुवाहाटी में मैच की शुरूआत से ही बारिश होती रही. बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई. रात 10 बजे के बारिश बंद हुई, जिसके बाद 10.25 बजे ग्राउंड का निरीक्षण किया गया. ग्राउंड्स मैन ने कड़ी मेहनत की और मैदान पर सात-सात ओवर का मैच खेलने का फैसला लिया गया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया, मगर टॉस के बाद एक बार फिर बारिश शुरू हो गई, जिसके बाद मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया।
देखिए अंक तालिका
यह भी पड़े: 25 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट।