देहरादून:उत्तर भारत में मॉनसून सक्रिय हो चुका है और सोमवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश ने जहां लोगों को उमस से राहत दी, वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. देर रात से छाए बादलों और तेज़ बिजली की गड़गड़ाहट के बीच मौसम विभाग ने दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद अब तक 70 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
वही उत्तराखंड में भी मानसून ने तांडव मचाया हुआ है, मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को देहरादून समेत चार जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शेष जनपदों में भी गरज-चमक के तीव्र वर्षा के दौर हो सकते हैं।
रविवार को दून में सुबह से ही बादल मंडराते रहे और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई। राजपुर, सहस्रधारा रोड, मालसी, हाथीबड़कला आदि क्षेत्रों में बौछारें पड़ीं। वर्षा-बौछारों के क्रम से ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य से कम बना हुआ है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक देहरादून जिले में लखवाड़ बैंड के पास किलोमीटर 26 में मलबा आने से विकासनगर-कालसी-बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग में वाहनों की आवाजाही बंद है। जिले में तीन ग्रामीण सड़के भी बंद हैं।
इसके अलावा उत्तरकाशी जिले में ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग औजरी में बंद है। इस जिले में एक राज्यमार्ग और 11 ग्रामीण सड़के भी बंद हैं।
रुद्रप्रयाग जिले में तीन ग्रामीण मार्ग, नैनीताल जिले में काठगोदाम-हैडाखान राज्यमार्ग, चमोली जिले में 13 ग्रामीण मार्ग, पिथौरागढ़ में सात, बागेश्वर में चार, पौड़ी में तीन और टिहरी जिले में दो ग्रामीण सड़के बंद हैं।
यह भी पढ़ें: आर्थिक मार: नई नीति बनी आफत, लैंड रोवर 8 लाख और 84 की मर्सिडीज 2.5 लाख में बिकी, पड़े पूरी खबर!