Home लोकल न्यूज़ दुर्गम क्षेत्रों के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों ने रोष व्यक्त करते...

दुर्गम क्षेत्रों के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा “वर्तमान काउंसलिंग स्थानांतरण, एक्ट (Act) के विपरीत है।

0
Act

अल्मोड़ा । दिनांक 5 अगस्त 2024 को दुर्गम क्षेत्रों के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक 8 जुलाई को काउंसलिंग के माध्यम से हुए स्थानांतरण में प्रधानाध्यापकों को सम्मलित न किए जाने के विरोध में जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) से मिले । उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा “वर्तमान काउंसलिंग स्थानांतरण, एक्ट (Act) के विपरीत है जिसमें 28 साल से दुर्गम में कार्यरत प्राध्यापक को शामिल नहीं किया जा रहा है।

मॉर्निंग ब्रीफ: फटाफट सुबह देश राज्यों से 14 बड़ी खबरें।

प्रधानाध्यापकों के रिक्त पदों पर सहायक अध्यापकों मौका को दिया जा रहा हैं जबकि प्रदेश के 12 अन्य जनपदों में प्राध्यापक के रिक्त पदों में प्राध्यापक को ही पदस्थापित किया जा रहा है।  ज्ञापन देने वालों में सतीश नैनवाल, भुवन सती, गोपाल जलाल, हेमंत मेहरा, नीति साह, हिम्मत मेहरा, पूरन सिंह जीना,दीपक कुमार, गोपाल बिष्ट, आनंद लटवाल, नसरीन समेत लगभग 60 से अधिक दुर्गम के प्रधानाध्यापक थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version