Home देश दुनिया मॉर्निंग ब्रीफ: फटाफट सुबह देश राज्यों से 14 बड़ी खबरें।

मॉर्निंग ब्रीफ: फटाफट सुबह देश राज्यों से 14 बड़ी खबरें।

0

1-हिंसा के बाद बांग्लादेश पीएम हसीना का इस्तीफा, देश छोड़ा,हिंडन एयरबेस पर NSA डोभाल से शेख हसीना की मुलाकात, कुछ दिन भारत में ही रुक सकती हैं पूर्व PM.

2-शेख हसीना ने 15 साल की सत्ता गंवाई, 3 वजहें, आरक्षण पर फैसला, प्रदर्शनकारियों को गद्दार कहा, बंगाल के कसाई से तुलना की…60 दिन की कहानी।

3-दो साल, दो देश और दो विद्रोह- कहानी तस्वीरों में, 2022 में श्रीलंका में लगे थे ‘गोटा-गो-गामा’ के नारे, 2024 में बांग्लादेश में ‘शेख हसीना गो बैक’ की गूंज।

4-बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक, एस जयशंकर से अजीत डोभाल तक रहे मौजूद।

5-हसीना के देश छोड़ते ही जेल से बाहर आईं चीन समर्थक खालिदा जिया, भारत के साथ है 36 का आंकड़ा।

6-आर्टिकल 370 खत्म होने के 5 साल पूरे होने पर PM नरेंद्र मोदी ने किया पोस्ट, कहा- यह भारत के इतिहास में वाटरशेड मोमेंट।

7-केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में अगले महीने यानी सितंबर में विधानसभा चुनाव होंगे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि केंद्र शासित प्रदेश में लोग विकास कार्यों की गति को बनाए रखने और आतंकवाद के खत्मे के लिए भाजपा को वोट दें।

यह भी पड़े:बांग्लादेश हिंसा: नोबेल विजेता यूनुस बनेंगे अंतरिम पीएम, भीड़ ने जेल से 500 कैदियों को किया रिहा।

8-केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि पांच साल पूर्व आज ही के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने धारा 370 को रद्द किया था। इससे जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई की गतिविधियों पर काफी हद तक लगाम लगी है।

9-संसद सत्र का 11वां दिन: विपक्ष ने पूछा- सहारा ग्रुप के कितने निवेशकों को पैसा वापस मिला, वित्त मंत्री बोलीं- कोर्ट में जाकर पूछिए।

10-ED ने कहा- सिसोदिया के खिलाफ मामला मनगढ़ंत नहीं, शराब नीति घोटाले में उनकी मिलीभगत के हमारे पास सबूत; मनीष 17 महीन से जेल में।

11-हरियाणा में नायब सरकार की ताबड़तोड़ चुनावी बैटिंग, MSP पर 10 और फसलें खरीदने को दी मंजूरी।

12- बैडमिंटन में लक्ष्य सेन, निशानेबाजी में नरुका-महेश्वरी पदक से चूके, निशा क्वार्टर फाइनल में हारीं।

13- राजस्थान में भारी बारिश का कहर, 5 लोगों की मौत, कई ट्रेनें रद्द, कई के बदले रूट।

14- अमेरिकी में मंदी की आशंका से निवेशक सहमे; भारत समेत दुनियाभर के बाजारों ने लगाया गोता, इस सप्ताह रह सकता है अभी अनिश्चिता का माहोल, जापान का बाजार कल बड़ी गिरावट के बाद आज बाजार खुलते ही 7% की तेजी।

यह भी पड़े:बांग्लादेश प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पद से इस्तीफा के बाद छोड़ा देश, पहुंची भारत।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version