स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान में अगले साल आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर मंडराए काले साये का आखिरी कतरा भी दूर हो गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्डों के बीच हुए समझौते को हरी झंडी दिखा दी है. अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर होगा यानी बाकी टीमें अपने मुकाबले पाकिस्तान में खेलेंगी, जबकि भारतीय टीम के मैच दुबई में खेले जाएंगे. इसी तरह भारत में ICC का टूर्नामेंट आयोजित होने पर पाकिस्तान भी अपने मैच वहां नहीं खेलकर न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा।
समझौते में क्या हुआ था तय
चैंपियंस ट्रॉफी के पाकिस्तान में आयोजन पर भारत ने आपत्ति जताई थी. इसके बाद लंबे समय तक चले विवाद के बाद भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच समझौता हुआ था. यह समझौता भारत-पाकिस्तान में आयोजित होने वाले सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स को लेकर हुआ है. इस समझौते में दोनों क्रिकेट बोर्ड एक हाइब्रिड मॉडल पर सहमत हुए हैं. इसके तहत आईसीसी टूर्नामेंट आयोजित होने पर भारतीय टीम पाकिस्तान में और पाकिस्तानी टीम भारत में मैच नहीं खेलेंगी. दोनों ही टीमों के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किए जाएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम के मुकाबले पाकिस्तानी धरती पर नहीं बल्कि संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में आयोजित होंगे. इसी तरह ICC T20 World Cup 2026 के भारत में आयोजन पर पाकिस्तान के मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेले जाएंगे।
क्यों उठा हुआ था विवाद
पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन की मंजूरी मिली थी. यह आयोजन 2025 में होना है. पाकिस्तान में आखिरी बार साल 1996 में किसी आईसीसी इवेंट का आयोजन किया था. इसके चलते 28 साल बाद पहले आईसीसी आयोजन को लेकर पाकिस्तान बेहद उत्साहित है, लेकिन टीम इंडिया (Team India) ने इस ट्रॉफी में खेलने के लिए पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया था. BCCI ने साफ कहा था कि भारतीय टीम की सुरक्षा को वहां खतरा है. इसके बाद भारत सरकार ने भी अपनी टीम को वहां भेजने पर रोक लगा दी थी. बीसीसीआई ने इसकी जानकारी आईसीसी को भी दे दी थी, जिस पर पाकिस्तान आपत्ति जता रहा था. इसके चलते ही यह विवाद लगातार गहराते हुए इस स्थिति तक पहुंच गया है।
भारतीय टीम 16 साल से नहीं गई है पाकिस्तान
टीम इंडिया पिछले 16 साल से किसी मैच के लिए पाकिस्तान नहीं गई है. आखिरी बार भारतीय टीम ने एशिया कप 2008 के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. इसके बाद दोनों टीमों के बीच पाकिस्तानी धरती पर कोई मुकाबला नहीं हुआ है. पाकिस्तानी टीम भी आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज के लिए 2012-13 में भारत आई थी. इसके बाद से दोनों टीमों ने न्यूट्रल वेन्यू पर भी द्विपक्षीय मैच नहीं खेले हैं. पिछले साल पाकिस्तान में एशिया कप के आयोजन पर भी भारत ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद उसके सभी मैच श्रीलंका में आयोजित हुए थे।
यह भी पढ़ें:जारी किया आईडीबीआई बैंक ने असिस्टेंट मैनेजर एवं AAO भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड