देहरादून: उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की तारीखों की घोषणा हो गई है. इस बार 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है. इसके लिए सोमवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई. यहां तक कि शुरू के दो घंटे में चार हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। केदारनाथ के लिए 18 अप्रैल से हेली सेवा की बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी। इस वर्ष 10 मई को गंगोत्री-यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ चार धाम यात्रा प्रारंभ हो जाएगी। इसके बाद 12 मई को बदरीनाथ धाम और 25 मई को हेमकुंड साहिब के भी कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे। सभी धामों के कपाट खुलने की तिथि तय होने के बाद पर्यटन विभाग ने चार धाम यात्रा के लिए सोमवार से आनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिए हैं। चार धाम यात्रा प्रशासन संगठन की ओर से जारी पंजीकरण बुलेटिन के अनुसार, शाम चार बजे तक कुल 2,01,851 पंजीकरण हो गए थे।
यह भी पड़े: कार्तिक की 35 गेंदों पर 83 रनों की साहसिक पारी भी नही दिला पाई जीत।
ऐसे करे रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, मोबाइल नंबर के साथ यात्रा करने वाले सदस्यों का ब्योरा, निवास स्थान के पते के लिए आईडी देनी होगी. पर्यटन विभाग की वेबसाइट http://registrationandtouristcare.uk.gov.in लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. इसके अलावा व्हाट्सएप नंबर-8394833833 पर यात्रा लिखकर मैसेज करके भी पंजीकरण कर सकते हैं. पर्यटन विभाग ने टोल फ्री नंबर-0135-1364 पर कॉल करके पंजीकरण की सुविधा दी है. स्मार्ट फोन पर टूरिस्टकेअरउत्तराखंड मोबाइल एप से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
यह भी पड़े: क्या है द्वाराहाट का रहस्य? क्यों कहा जाता है द्वाराहाट को”स्वर्ग का रास्ता”, आइए जानते है पूरी खबर में।