चौखुटिया: जनपद अल्मोड़ा के विकासखंड चौखुटिया में गोपाल बाबू गोस्वामी राजकीय महाविद्यालय में आज दिवस शनिवार को एक दिवसीय एनएसएस कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का मुख्य उद्देश्य एनएसएस के नवीन स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के संबंध में जानकारी प्रदान करना तथा नियमित गतिविधियों का आयोजन करना एवं वृक्षारोपण के साथ-साथ स्वच्छता अभियान रखा गया । महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर प्रभाकर त्यागी ने स्वयं सेवकों को एनएसएस का महत्व एवं जीवन में उसकी उपयोगिता के बारे में बताया और विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय में वृक्षारोपण किया। एनएसएस प्रभारी श्रीमती ज्योति राना ने एनएसएस के वर्ष पर्यंत कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण कार्यक्रम की जानकारी सभी के समझ रखी और समस्त महाविद्यालय के प्राध्यापकों व विद्यार्थियों के साथ वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सम्मानित प्राध्यापक डॉ विजयपाल, डॉ मनोरम मिश्रा, श्री ऐपिन सिंह,डॉ शीला, श्रीमती मोनिका, डॉ निशा के साथ महाविद्यालय के सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारी श्री आनंद सिंह, संजय गिरी, प्रताप सिंह, विपिन तिवारी आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।
यह भी पड़े:उत्तराखंड में महंगी नहीं होगी बिजली, आयोग ने खारिज की याचिका।