13.7 C
Uttarakhand
Thursday, February 20, 2025

ओडिशा: कॉलेज हॉस्टल में नेपाली छात्रा की मौत पर मचा बवाल, एक्शन में दिखे नेपाल PM ओली

ओडिशा: ओडिशा के भुवनेश्वर में कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) के हॉस्टल में नेपाली छात्रा का शव बरामद के मामले में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। छात्रा के बैचमेट भारतीय छात्र के बाद मंगलवार को KIIT के तीन डायरेक्टर और दो सिक्योरिटी गार्ड्स को अरेस्ट किया गया। इस मामले की जांच के लिए ओडिशा सरकार ने मंगलवार को गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव और उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त-सह-सचिव वाली हाई लेवल फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है।

दरअसल, 16 फरवरी की शाम बी-टेक थर्ड ईयर की स्टूडेंट प्रकृति लामसाल का शव कॉलेज के हॉस्टल में मिला था। कहा गया कि उसने आत्महत्या की है। छात्रा की मौत पर कॉलेज के अन्य इंटरनेशनल छात्रों यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।

छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रकृति के बैच का ही भारतीय छात्र उसे प्रताड़ित कर रहा था। दावा है कि छात्र लड़की का बॉयफ्रेंड था। स्टूडेंट्स का कहना है कि शिकायतों के बाद भी यूनिवर्सिटी ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। छात्रों ने यह आरोप भी लगाया कि यूनिवर्सिटी ने मामले को दबाने की कोशिश भी की।

हालांकि, मृतक छात्रा के चचेरे भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भारतीय छात्र को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया।18 फरवरी को गिरफ्तार किए गए लोगों में KIIT के तीन डायरेक्टर शिवानंद मिश्र, प्रताप चंपती और सुधीर रथ के अलावा 2 सिक्योरिटी गार्ड रमाकांत नायक और जोगेंद्र बेहरा शामिल हैं।

रिपोर्ट के आधार पर कानूनी एक्शन लेंगे

आधिकारिक नोटिस के मुताबिक KIIT को नोटिस जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि सरकार की गठित कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। छात्रों के खिलाफ बल प्रयोग और दुर्व्यवहार की रिपोर्ट की जांच की जा रही है। जिम्मेदार लोगों को कानूनी एक्शन लिया जाएगा।

छात्रा के पिता बोले- हमें बस इतना पता है कि जांच की जा रही है।

मृतक छात्रा के पिता सुनील लामसाल ने कहा- हमें बस इतना पता है कि जांच की जा रही है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट जल्द ही आ जाएगी। हमें जानकारी मिली है कि उसे परेशान किया गया और इमोशनली ब्लैकमेल किया गया। जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली। 17 फरवरी को हमने यूनिवर्सिटी के अधिकारियों से बात की थी। उन्होंने कुछ नहीं कहा, लेकिन पुलिस और कॉलेज प्रशासन सहयोग कर रहा है। बेटी का कजिन भाई भी यहां पढ़ता है। उसने हमें घटना के बारे में बताया था। पिता सुनील ने कहा कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मुझे लगता है कि इस सब के पीछे वो ही जिम्मेदार है। उसका फोन, लैपटॉप और डायरी फोरेंसिक विभाग को दी गई है। सुनील ने कहा कि पुलिस प्रशासन और सरकार हमारी मदद कर रही है। मैंने सुना है कि छात्रों को जाने के लिए कहा जा रहा है, यह सही नहीं है। हम केवल न्याय की मांग कर रहे हैं।

AUDIO वायरल, दावा- ये छात्र और छात्रा की बातचीत का

यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के बीच ऑडियो वायरल है, जिसमें किसी लड़की और लड़के की बातचीत है। दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही है। लड़का लड़की को लगातार गालियां दे रहा है। लड़का लड़की से माफी मांगने के लिए कहता है। इस पर लड़की लड़के से माफी मांग लेती है। दोनों के बीच लंबी बहस के बाद लड़की रोने लगती है। दावा किया जा रहा है कि यह कॉल रिकॉर्डिंग प्रकृति और आरोपी लड़के के बीच बातचीत की है।

नेपाल के पीएम ने उठाया बड़ा कदम

नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने छात्रों को कुछ राहत देने की पेशकश की. ओली ने सोमवार को नेपाली भाषा में ‘फेसबुक’ पर लिखा, ‘मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी मिली है कि ओडिशा के केआईआईटी विश्वविद्यालय के छात्रावास में एक नेपाली छात्रा की मौत हो गई है और नेपाली छात्रों को जबरन बाहर निकाला गया है. सरकार इस मामले को राजनयिक माध्यमों से देख रही है और संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है।

सुसाइड केस में ब्वॉयफ्रेंड की एंट्री!

जांच के दौरान ये बात सामने आई कि प्रकृति लाम्सल का ब्वॉयफ्रेंड रह चुका आद्विक श्रीवास्तव नाम का लड़का उसे तंग कर रहा था. यह भी पता चला है कि लड़की ने पहले भी KIIT विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय संबंध कार्यालय में आद्विक श्रीवास्तव के खिलाफ़ एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बार-बार हैरेसमेंट के मामलों का हवाला दिया गया था. हालांकि, विश्वविद्यालय कथित तौर पर उसके खिलाफ़ कोई कार्रवाई करने में विफल रहा।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए परिवार को दुबई ले जा पाएंगे भारतीय क्रिकेटर्स, बीसीसीआई ने बदले नियम।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Manish Negi
Manish Negihttps://chaiprcharcha.in/
Manish Negi एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों पर अच्छा ज्ञान है। वे 2 से ज्यादा वर्षों से विभिन्न समाचार चैनलों और पत्रिकाओं के साथ काम कर रहे हैं। उनकी रूचि हमेशा से ही पत्रकारिता और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं"

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

104FansLike
26FollowersFollow
7FollowersFollow
62SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles