Home देश दुनिया NEET PG 2024 परीक्षा की नई तारीख, 11 अगस्त को दो शिफ्टों...

NEET PG 2024 परीक्षा की नई तारीख, 11 अगस्त को दो शिफ्टों में होंगे Exam

0

पीजी मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम एनईईटी पीजी 2024 डेट की खबर आ गई है। परीक्षा कराने वाली संस्था एनबीईएमएस यानी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस ने NEET PG Exam Date 2024 का ऐलान कर दिया है। एनबीई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नीट पीजी 2024 एग्जाम की नई तारीख 11 अगस्त तय की गई है। ये दिन रविवार है। इस दिन दो शिफ्ट में नीट पीजी का एग्जाम लिया जाएगा।

यह भी पड़े:भारी बारिश के चलते जनपद अल्मोड़ा के सभी स्कूल कल बंद, मौसम विभाग की चेतावनी।

NEET PG: 15 अगस्त ही रहेगी कटऑफ एज लिमिट

  • राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने नीट पीजी की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है। इसमें 5 प्वाइंट्स में जरूरी जानकारी दी गई है-
  • एनबीईएमएस के 22 जून 2024 के नोटिस के क्रम में नीट पीजी 2024 परीक्षा की नई डेट तय की गई है।
  • नीट पीजी एग्जाम 2024 का आयोजन अब 11 अगस्त 2024 को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा।
  • नीट पीजी परीक्षा 24 में उपस्थित होने की पात्रता के उद्देश्य से कटऑफ डेट 15 अगस्त 2024 ही रहेगी।
  • दो पालियों में परीक्षा के आयोजन के बारे में आगे की डिटेल NBEMS की वेबसाइट natboard.edu.in पर बाद में अपलोड की जाएगी।

यह भी पड़े:उत्तराखंड: मां की गोद से पानी के गड्डे में गिरा दो साल का बच्चा, अपने कलेजे के टुकड़े को खोकर मां बेसुध।

NEET PG Admit Card कब आएगा?

परीक्षा की नई तारीख के साथ-साथ अब एनबीई नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड भी दोबारा जारी करेगा। परीक्षा से पहले वाले सप्ताह में नीट पीजी हॉल टिकट 2024 डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाएगा। आप nbe.edu.in 2024 neet pg से अपना NEET PG Hall Ticket डाउनलोड कर पाएंगे। गौरलतब है कि नीट पीजी 2024 परीक्षा पहले 23 जून को होने वाली थी। लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट और यूजीसी नेट पेपर लीक व परीक्षा धांधली के मामले देखते हुए एहतियात के तौर पर इसे स्थगित कर दिया था।

यह भी पड़े:उत्तराखंड में अगले चार दिन बिगड़ा रहेगा मौसम, अलर्ट जारी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version