Home राज्य भारी बारिश के चलते जनपद अल्मोड़ा के सभी स्कूल कल बंद, मौसम...

भारी बारिश के चलते जनपद अल्मोड़ा के सभी स्कूल कल बंद, मौसम विभाग की चेतावनी।

0

अल्मोडा: उत्तराखंड में लगातार बारिश बढ़ती जा रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है, जिसके चलते भारत मौसम विभाग केंद्र के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 06 जुलाई को जनपद अल्मोड़ा में कुछ जगह पर बहुत वर्षा होने के साथ कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर (रेड एलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गई है, साथ ही वर्तमान समय में जनपद के समस्त (पर्वतीय एवं मैदानी) क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा हो रही है जिसके फलस्वरूप नदियों / नालों / गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की सम्भावना है। इसी को मद्देनजर रखते हुए विनित तोमर जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए 06 जुलाई (शनिवार) को अल्मोड़ा जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

यह भी पड़े:उत्तराखंड: मां की गोद से पानी के गड्डे में गिरा दो साल का बच्चा, अपने कलेजे के टुकड़े को खोकर मां बेसुध। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version