दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से एक बूरी खबर सामने आ रही है। दरअसल दुबई में इन दिनों मूसलाधार बारिश का कहर जारी है। दुबई में इतनी तेज बारिश हो रही है कि हर जगह-जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है। दुबई में बाढ़ की वजह से शहर भी जाम हो गए है। इतना ही नहीं दुबई के पड़ोसी मुल्क ओमन में भी भारी बारिश का कहर है, जिसकी वजह से पूरे मुल्क में बाढ़ जैसे हालत पैदा है। आपको बता दे कि मंगलवार यानी 16 अप्रैल को दुबई और उसके पड़ोसी मुल्क में मूसलाधार बारिश हुई। आलम यह था कि यूएई में हर जगह-जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है। जिसके बाद पूरे शहर बाढ़ आई और एयरपोर्ट तक डूब गया।
यह भी पड़े: क्यों जरुरी है ध्यान? जानिए प्रतिदिन 10 मिनट ध्यान करने के 10 फायदे
भारी बारिश और तूफान के कारण दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पानी ही पानी नजर आया। 50 से अधिक उड़ानों को रद्द भी किया गया है। दुबई एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने कहा कि भीषण तूफान की वजह से समस्या हुई लेकिन अब रिकवरी मोड में हैं। बारिश के चलते दुबई मेट्रो की रेड लाइन सेवाएं बाधित हुई हैं। कई मेट्रो स्टेशनों पर पानी भर गया। दुबई से अबू धाबी, शारजाह और अजमान की बस सेवाओं पर भी ब्रेक लग गई। हालात ऐसे बन गए कि बड़े शॉपिंग सेंटर, दुबई मॉल और मॉल ऑफ एमिरेट्स में भी पानी भर गया।
यह भी पड़े:द्वाराहाट इंजिनियरिंग कॉलेज से रवाना हुई पोलिंग पार्टियां