आईपीएल 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज 25वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई इंडियंस के होम वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स को सात विकेट से हरा दिया हैं. इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस की ये दूसरी जीत हैं. इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 196 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 61 रनों की आतिशी पारी खेली. मुंबई इंडियंस की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके.लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने महज 15.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मुंबई इंडियन की तरफ से सलामी बल्लेबाज ईशान किशन 69 ने सबसे ज्यादा नाबाद रनों की तूफानी पारी खेली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से विल जैक, विजयकुमार और आकाश दीप ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट चटकाए।
यह भी पड़े: नरेंद्रनगर से बदरीनाथ धाम को 25 अप्रैल को रवाना होगी गाडू घड़ा यात्रा, 11 मई को पहुंचेगी बद्रीनाथ धाम।