देहरादून: चुनावी माहौल के बीच मौसम भी अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। एक पहले एक्टिव हुए तीव्र पश्चिमी विक्षोभ ने प्रदेश में तहलका मचा दिया। तेज गर्मी के बीच मौसम का मूड बदला और कई जिलों में बादल बरस पड़े। कुछ जिलों में ओलावृष्टि हुई तो कुछ जिलों में तेज आंधी भी आई। उत्तराखंड में शनिवार को बारिश के बाद आज रविवार को दिन की शुरुआत पहाड़ से मैदान तक चटख धूप के साथ हुई। हालांकि पहाड़ों की रानी मसूरी में बादल छाए हैं। केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून के साथ उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जिले में मौसम साफ रहेगा।
यह भी पड़े: जाने अपना 31 मार्च 2024 का राशिफल, क्या कहता है आपका दिन।