Home देश दुनिया भोपाल के सचिवालय भवन में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की गाड़ियां...

भोपाल के सचिवालय भवन में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची।

0

मध्यप्रदेश: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सचिवालय में अचानक आग लगने की खबर है। शनिवार 9 मार्च की सुबह सचिवालय बिल्डिंग से काले धुएं का गुबार उठा। धुएं से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग भीषण है। ऐसे में दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में लग गईं। फिलहाल, आग लगने की वजह सामने नहीं आ सकी है। भवन में पांच लोगों के फंसे होने की खबर भी है, जिन्हें सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, अरेरा हिल्स में स्थित वल्लभ भवन (मंत्रालय) की तीसरी मंजिल पर शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगते ही मंत्रालय भवन में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी है।

यह भी पड़े: भारत ने इंग्लैंड को 4-1 से दी करारी शिकस्त, आखिरी टेस्ट में दी एक पारी और 64 रन से मात।

बता दें कि वल्लभ भवन प्रदेश शासन का सबसे अहम कार्यालय है, जिसमें मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों के दफ्तर हैं। यहां सरकारी विभागों से जुड़े अहम दस्तावेज रखे हुए थे। बताया जा रहा है कि आग में कई अहम दस्तावेज जलकर राख हो गए हैं। जोन-2 DCP श्रद्धा तिवारी ने बताया, “फोर्स तुरंत यहां पहुंच गई थी, जितने भी फायर ब्रिगेड हैं उनको बुला लिया गया। दूसरी और तीसरी मंजिल की आग पर काबू पा लिया गया। अभी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वल्लभ भवन राज्य सचिवालय में आग लगने की घटना पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का कहना है, ”मेरी जानकारी में आया है कि वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लगी है। सूचना के आधार पर कलेक्टर से प्राप्त सूचना के बाद, मैंने सीएस को इसकी निगरानी करने के लिए कहा – कि घटना की विस्तृत जानकारी एकत्र की जाए और मुझे यह भी बताया गया है कि आग पर काबू पा लिया गया है। हमने यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं कि ऐसी कोई घटना दोबारा न हो। मुझे उम्मीद है कि ऐसी कोई घटना दोबारा नहीं होगी।

यह भी पड़े: 09 मार्च 2024 का राशिफल, जानिए अपना आज का दिन।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version