Home खेल भारत ने इंग्लैंड को 4-1 से दी करारी शिकस्त, आखिरी टेस्ट में...

भारत ने इंग्लैंड को 4-1 से दी करारी शिकस्त, आखिरी टेस्ट में दी एक पारी और 64 रन से मात।

0

धर्मशाला: भारत ने धर्मशाला में खेले पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड को एक पारी और 64 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ भारत ने इंग्लैंड को सीरीज़ में 4-1 से धोया. भारत ने तीसरे ही दिन इंग्लैंड को दिन में तारे दिखाकर उन्हें हार थमा दी। भारत को पहली पारी में 259 रन की बढ़त मिली थी, जिसके जवाब में खेलने उतरी अंग्रेजी टीम 195 रन पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड की तरफ से पूर्व कप्तान जो रूट ने सबसे अधिक 84 रन की पारी खेली. उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामने टिक नहीं पाया, जिसके कारण मैच तीन दिन में ही समाप्त हो गया। इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी में बनाए गये 218 रन के जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी 477 रन पर सिमटी थी।

यह भी पड़े: 09 मार्च 2024 का राशिफल, जानिए अपना आज का दिन।

टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 103 और शुभमन गिल ने 110 रन की शतकीय पारी खेली थी जबकि यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान और देवदत पडिक्कल ने शानदार अर्धशतक लगाये थे। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. पहली पारी में कुलदीप यादव को पांच और रविचंद्र अश्विन को 4 विकेट मिले थे. वहीं, पूरी सीरीज में टीम इंडिया ने बैटिंग और बॉलिंग दोनों विभाग में शानदार प्रदर्शन किया।

 

यह भी पड़े: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2024: जानिए क्यों मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version