स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से शुरू हो गया है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। हालांकि, बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका था और पहले दिन का खेल रद्द हो गया था। मगर दूसरे दिन अब रनों की बारिश की संभावना है। आपको बता दे कि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन यानी बुधवार 16 अक्टूबर को बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो सका। दूसरे दिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, ये फैसला सही साबित नहीं हुआ, क्योंकि भारतीय टीम 46 रन पर ढेर हो गई। अपनी सरजमीं पर टेस्ट पारी में भारत का ये सबसे कम स्कोर है। एशिया में किसी भी टीम का ये सबसे कम स्कोर है। मैट हेनरी ने 5 विकेट चटकाए और 4 विकेट विल ओराउर्की को मिले। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 50 ओवर में तीन विकेट खोकर 180 रन बना लिए हैं। कीवी टीम ने 134 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
यह भी पढ़ें:जहरीली शराबकांड से फिर दहला बिहार, अब तक एक महिला समेत 32 की मौत।
न्यूजीलैंड को लेथम और कॉनवे ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी हुई। कप्तान टॉम लेथम 15 रन ही बना सके। विल यंग और कॉन्वे ने दूसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़े। कॉनवे 91 रन बनाकर आउट हुए। अश्विन ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। रविंद्र 22 और मिचेल 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। न्यूजीलैंड की पारी के दौरान ऋषभ पंत चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। उनके घुटने में चोट लगी थी। ध्रुव जुरेल ने उनकी जगह कीपिंग की। भारत की ओर से कुलदीप, जडेजा और अश्विन ने 1-1 विकेट लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और सातवें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (दो) को टिम साउदी ने बोल्ड कर न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद विराट कोहली और सरफराज खान (शून्य) पर पवेलियन लौट गए। इस दौरान बारिश शुरु होने से कुछ देर खेल रूका रहा। विराट को विलियम ओरूर्क और सरफराज को मैट हेनरी ने आउट किया।
यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने पारी को संभालने का प्रयास किया। लेकिन 21 ओवर में विलियम ओरुर्क ने यशस्वी जायसवाल (13) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद भारत के लगातार विकेट गिरते गए। ऋषभ पंत ने टीम के लिए सर्वाधिक (20) रन बनाये। भारत के नौ बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। भारत की पूरी टीम 31.2 ओवर में 46 के स्कोर पर सिमट गई।
यह भी पढ़ें:सावधान! जॉनसन एंड जॉनसन के पाउडर से हुआ कैंसर, अब कंपनी को देना होगा 4.5 करोड़ डॉलर।
आज का मैच खत्म होने तक दोनों टीमों का स्कोर
भारत: 46
न्यूजीलैंड: 180/3