रानीखेत: राजकीय इंटर कॉलेज जैना, रानीखेत में शिक्षक और महिला बीएड प्रशिक्षु के बीच कथित प्रेम संबंध का मामला अब गंभीर प्रशासनिक कार्रवाई तक पहुंच गया है। मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेय सयाना ने आरोपों को सत्य पाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने आरोपी शिक्षक पवन कुमार को विद्यालय से हटाने के साथ कार्य से मुक्त करने के निर्देश दिए हैं। विभाग अब उन्हें किसी अन्य स्थान पर अटैच करने की तैयारी में है। वहीं मामले में संलिप्त पाई गई महिला बीएड प्रशिक्षु को भी तत्काल प्रभाव से हटाया गया है।
मामला तब सुर्खियों में आया जब सोमवार को शिक्षक पवन कुमार की पत्नी राजेंद्री अपने पिता के साथ हल्द्वानी से विद्यालय पहुंची। उन्होंने विद्यालय परिसर में पहुंचकर पति पर महिला प्रशिक्षु के साथ अवैध संबंध रखने का गंभीर आरोप लगाया। इस दौरान विद्यालय परिसर में हंगामा खड़ा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच कहासुनी से मामला मारपीट तक पहुंच गया, जिससे विद्यालय का माहौल तनावपूर्ण बन गया।
यह भी पढ़ें:उत्तरकाशी में ‘थूककर रोटी’ बनाने का वीडियो वायरल, आक्रोशित युवाओं ने बाजार कराया बंद
घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग हरकत में आया और तत्काल जांच के आदेश दे दिए गए। मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेय सयाना के निर्देशन में गठित जांच टीम ने विद्यालय में शिक्षकों, छात्रों और स्टाफ से बयान लिए। जांच रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया कि शिक्षक और प्रशिक्षु के बीच अनुचित संपर्क थे, जिसकी वजह से विद्यालय की गरिमा प्रभावित हुई। रिपोर्ट के आधार पर विभाग ने मामले को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए निर्णायक एक्शन लिया।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि “शिक्षण संस्थान आचरण और आदर्श का प्रतीक होते हैं। यहां किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या अनैतिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने यह भी बताया कि विभागीय जिम्मेदारियों के तहत यदि किसी अन्य कार्मिक या स्टाफ की भूमिका सामने आती है तो आगे की कार्रवाई भी की जाएगी। स्थानीय स्तर पर यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है। ग्रामीणों और अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के त्वरित कदम की सराहना की है और कहा है कि ऐसी घटनाएं शिक्षा प्रणाली की साख पर सवाल खड़े करती हैं। फिलहाल, विभागीय आदेश के बाद विद्यालय में पढ़ाई का वातावरण सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं।