देहरादून: बीजेपी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. इनमें उत्तराखंड की तीन सीट भी शामिल है। बीजेपी ने नैनीताल, अल्मोड़ा और टिहरी से उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इनमें नैनीताल से अजय भट्ट, अल्मोड़ा से अजय टम्टा और टिहरी से माला राज्य लक्ष्मी शाह को टिकट दिया गया है. उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें हैं. अब केवल दो सीटों पर प्रत्याशी का ऐलान करना बाकी रह गया है।
यह भी पड़े: दून मेट्रो: उत्तराखंड के शहरी परिवहन का भविष्य
लंबे समय से चर्चाएं थी कि केंद्रीय नेतृत्व इस सीट पर नया प्रयोग कर सकता है। लेकिन, टम्टा को प्रत्याशी बनाने के साथ इन अटकलों पर भी पूर्ण विराम लग गया है। टम्टा भी तीसरी बार चुनाव मैदान में नजर आएंगे। इससे पहले वह भी 2014 और 2019 का लोस चुनाव जीत चुके हैं। पार्टी ने नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सीट पर सांसद अजय भट्ट पर दांव लगाया है। भट्ट केंद्र में रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री हैं। पार्टी ने उन्हें 2019 में इस सीट पर प्रत्याशी बनाया था। 2014 में इस सीट पर भगत सिंह कोश्यारी सांसद थे। भट्ट को पार्टी ने लगातार दूसरी बार मौका दिया है।
यह भी पड़े: हमले से चौतरफा घिरा इजरायल, 112 लोगों की मौत, भारत ने जताया दुख।