लोकसभा चुनाव 2024: उत्तराखंड में 19 अप्रैल को पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. ऐसे में मत प्रतिशत को बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग कई कार्यक्रम चला रहा है. जहां एक ओर दिव्यांग और 85+ उम्र के बुजुर्ग मतदाताों को अपने घरों से ही मतदान करवा रहा है तो वहीं अब गर्भवती महिलाएं भी अपना मतदान कर सकेंगी. इसके लिए निर्वाचन आयोग डोली की व्यवस्थाएं करने जा रहा है. ताकि, गर्भवती महिलाएं भी वोट दे सकें। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम ने कहा कि प्रदेश में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य महानिदेशक को गर्भवती महिलाओं के लिए डोली की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।