मनोरंजन डेस्क:सोशल मीडिया एक ऐसा नेटवर्क है जहां पर छोटी से छोटी चीज को भी वायरल होने में समय नहीं लगता है,पर कई बार ऐसा भी होता है एक छोटा सा वीडियो भी बड़ा विवाद बन जाता है। आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं जो आजकल खूब सुर्खिया बटोर रहा है।
हाल ही में अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी के साथ……उन्होंने एक बयान प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को लेकर दिया था, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने उसे गलत तरीके से प्रेमानंद महाराज से जोड़कर वायरल कर दिया।
खुशबू पाटनी ने दी सफाई, कहा – मेरा बयान प्रेमानंद महाराज पर नहीं था
दरअसल जिस वक्त कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने लिव इन में रह रहीं लड़कियों पर भद्दा कमेंट किया था, तभी प्रेमानंद महाराज का भी आज की पीढ़ी से जुड़ा वीडियो वायरल हुआ था. लोगों को लगने लगा कि खुशबू ने कथावाचक पर नहीं, बल्कि प्रेमानंद महाराज को लताड़ा था. हालांकि उन्होंने इस मामले में अपनी ओर से सफाई दे दी थी और साफ किया था कि उन्होंने प्रेमानंद महाराज के लिए कुछ नहीं कहा था।
अब खुशबू ने प्रूफ के लिए उस वीडियो को भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसपर उन्होंने बयान दिया था. उन्होंने बताया कि वो कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयान पर भड़की थीं. ना कि प्रेमानंद महाराज पर जिनके साथ उनका नाम जोड़ा गया.
खुशबू ने लिखा, “मैंने अपना बयान इस वीडियो पर दिया था जिसे तोड़-मरोड़ कर, गलत तरीके से मीडिया पर पेश किया गया. झूठी खबर फैलाई गई है. जानबूझकर मेरा बयान तोड़-मरोड़ कर, गलत संदर्भ में पेश किया गया है.” देखे वीडियो –
‘झूठ चाहे जितना फैले, जीत हमेशा सच की ही होती है’ – खुशबू का करारा जवाब
वीडियो में खुशबू उन लोगों पर अपनी भड़ास निकाली है, जिन्होंने उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर दुनिया के सामने पेश किया. हालांकि, खुशबू ने कहा कि सच ज्यादा समय तक नहीं छिप पाया.
उन्होंने ने लिखा, ‘लेकिन सच को दबाया नहीं जा सकता. झूठ चाहे जितनी बार फैले, आखिर में जीत हमेशा सच की ही होती है. क्योंकि शैतानों को डर लग गया कि इसने तो अब आवाज उठा दी है.’
खुशबू ने आगे कहा, “इसलिए उनका नाम जानबूझकर दूसरे संतों जैसे प्रेमानंद महाराज से जोड़ा गया, ताकि लोगों को गुमराह किया जा सके, और मेरी छवि को नुकसान पहुंचे. ताकि मेरी बात को दबाया जा सके, मुझे घृणा और नफरत का सामना करना पड़े. लेकिन शैतान ये भूल गए कि वो किससे उलझ रहे हैं।”
यह भी पड़े: बिग ब्रेकिंग: उत्तरकाशी में बादल फटने से आई बाड़, भारतीय सेना के 10 जवान लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।