चौखुटिया: राज्य में साल 2017 से हर साल खेल महाकुंभ का आयोजन हो रहा है, जिसका मकसद राज्य में ग्राम पंचायत और ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर तक की खेल प्रतिभाओं को श्रेष्ठ प्रदर्शन का अवसर प्रदान करना। इसी खेल महाकुंभ का आगाज आदिग्राम फुलोरिया में होने जा रहा है। इसका आयोजन दिनांक 18-10-2024 से 19-10-2024 तक होगा। समय कुछ इस प्रकार से प्रस्तावित किया गया है। सोमनाथ मैदान मासी में प्रातः 8:00 बजे से महाकुंभ का आगाज हो जाएगा। खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने के लिए प्रतिभागी को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। आपको बता दे कि खेल लिंक http://Khelouk.in/registration में रजिस्ट्रेशन किया जाना अनिवार्य है, बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी प्रतिभागी खेल महाकुंभ में प्रतिभाग नहीं कर सकेगा।
महाकुंभ में अंडर 14 के अंतर्गत
60 मी, 600 मी० दौंड, कबड्डी, खो-खो, बॉलीबाल, लम्बी कूद, ऊँची कूद, गोला फेंक।
महाकुंभ में अंडर 17 के अंतर्गत
100 मी0, 200 मी०, 400 मी०, 800मी 1500 मी०, 3000 मी० दौंड, कबड्डी, खो-खो, बॉलीबाल, लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक, 4×100 रिले।
उपरोक्त प्रतियोगिताओं में प्रत्येक प्रतिभागी द्वारा एक ही खेल विद्या में प्रतिभाग किया जायेगा, प्रतिभागियों में वही प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे जिनकी आयु 31 जुलाई 2024 को 14 तथा 17 वर्ष से कम हो। महाकुंभ में प्रतिभाग करने से पहले प्रतिभागी अपना जन्म प्रमाण पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा बैंक पासबुक की छायाप्रति अवश्य लायें।
यह भी पढ़ें: केदारनाथ उपचुनाव मतदान: 20 नवंबर को होंगे केदारनाथ विधानसभा में मतदान।