अल्मोड़ा: विद्यालयी राज्य स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिताओं में रुद्रपुर में अल्मोड़ा के बालक- बालिकाओं ने जलवा बिखेरा। 4गुणा 400 मीटर रिले दौड़ के बालक वर्ग में स्पोर्ट्स काॅलेज देहरादून और बालिका वर्ग में जनपद अल्मोड़ा के एथलीटों ने अपना विजयी अभियान जारी रखा साथ ही अन्य खेलो में भी बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। वही जनपद अल्मोड़ा के विकासखण्ड धौलछीना के अंतर्गत सुदूर वर्ती गांव दिगोली चिराला की काजल ने बीते 7 नवंबर 2024 को रुद्रपुर में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता भाला फेंक में बाजी मारी, उन्होंने भाला फेंक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अब उनका चयन प्रदेश लेवल के लिए हो गया है।
आपको बता दे कि काजल नेगी सरस्वती शिशु मंदिर बाड़ेछीना की कक्षा 11 की छात्रा है, उन्हें खेल के प्रति काफी लगाव है। वह बचपन से ही खेलो में रुचि रखती थी। जब हमारे संवाददाता ने काजल नेगी के पिताजी से बात की तो उनका कहना था कि उनकी बालिका शुरू से ही खेलो में प्रतिभाग कर रही है। काजल की माता गृहणी तथा पिताजी कृषक है। उनका कहना है कि आज राज्य स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता में काजल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर हमे ही नहीं पूरे गांव को गौरवान्वित किया है। काजल के पिता का कहना है काजल इसी तरह मेहनत लगन से खेलो में प्रतिभाग करती है तो आने वाले समय में एक अच्छी खिलाड़ी बनेगी। हम सभी उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।
यह भी पढ़ें: जानिए अपना 8 नवंबर 2024 का राशिफल, क्या कहते हैं आपके सितारे।