स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट का आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दूसरा दिन है। पहले दिन खराब शुरुआत के बाद रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की तूफानी बल्लेबाजी के बूते भारत 6 विकेट पर 339 रन तक पहुंच गई थी। वहीं खेल के दूसरे दिन 376 रन पर बांग्लादेश ने टीम इंडिया को ऑल आउट कर दिया।
वही आपको बता दे कि भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ एक खास उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं। 19 सितंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह अगर तीन विकेट लेने में सफल होते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे करेंगे। वह ऐसा करने वाले दसवें भारतीय गेंदबाज बनेंगे।
चेन्नई टेस्ट के पहले दिन का पहला और दूसरा सेशन भारत के लिए अच्छा नहीं रहा। टीम ने रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (0) और विराट कोहली (6) के रूप में तीन विकेट 88 के स्कोर पर गंवाए। दूसरे सेशन की शुरुआत भी भारत के लिए अच्छी नहीं रही। हसन महमूद ने ऋषभ पंत के रूप में अपना चौथा शिकार किया। पंत 39 रन बनाकर आउट हुए। पंत ने चौथे विकेट के लिए जायसवाल के साथ अर्धशतकीय साझदेारी की। अब क्रीज पर यशस्वी जायसवाल का साथ देने केएल राहुल आए हैं। यशस्वी जायसवाल ने 95 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। यशस्वी के रूप में भारत को 5वां झटका 144 के स्कोर पर लगा, वह 56 रन बनाकर आउट हुए। जायसवाल के पीछे-पीछे केएल राहुल भी 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रविंद्र जडेजा और अश्विन क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई। अश्विन ने 108 गेंद में शतक जड़ दिया है।
यह भी पड़े:जानिए अपना 20 सितम्बर 2024 का राशिफल, जानें कैसा रहेगा आपका दिन।