नई दिल्ली: BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नियम बदल दिए हैं। BCCI से जुड़़े सूत्रों के हवाले से कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है बोर्ड ने टूर्नामेंट के दौरान परिवार को खिलाड़ियों संग रहने की इजाजत दे दी है। मतलब अगर खिलाड़ी चाहे तो चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान अपने परिवार को साथ रख सकता है। हालांकि इसमें कंडीशन ये है कि वो सिर्फ एक मैच के लिए ऐसा कर सकता है। ऑस्ट्रेलिया में खेली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद BCCI ने 10 सूत्री नियम लागू किए थे, जिसमें से एक किसी विदेशी दौरे पर परिवार को साथ नहीं रखने से भी जुड़ा था।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया दुबई में है। पहले के नियम के मुताबिक खबर ये थी कि कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस दौरे पर अपने परिवार को साथ ना ले जा सकता है और ना ही रख सकता है। हालांकि, अब BCCI के सूत्रों के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट ने लिखा है कि कोई भारतीय खिलाड़ी अगर अपने परिवार को दुबई ले जाना चाहता है तो वो सिर्फ एक मैच के लिए ऐसा कर सकता है।
बीसीसीआई को सौंपी लिस्ट
टीम प्रबंधन की तरफ से बीसीसीआई को लिस्ट सौंपी जानी थी। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि पूरी टीम दुबई में है और इसीलिए शुरू से किसी के साथ परिवार नहीं गया है क्योंकि अभी तक हर खिलाड़ी को सिर्फ एक मैच में परिवार को ले जाने की अनुमति मिली है। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि किसी खिलाड़ी ने अनुमति मांगी है कि नहीं।
उन्होंने कहा कि अब ये खिलाड़ी को चुनना है कि किसी मैच में उनका परिवार जाएगा। बहुत से लोग शायद कम दिन के लिए परिवार को ले भी न जाएं। बीसीसीआई की नई नीति के तहत टीम के 45 दिन या अधिक समय भारत से बाहर रहने पर खिलाड़ी की पत्नी और बच्चे (18 वर्ष से कम उम्र के) अधिकतम दो सप्ताह के लिए साथ रह सकते हैं। छोटे दौरे पर यह लिमिट एक सप्ताह है। इस नीति से अलग जाने पर उन्हें कोच, कप्तान और जीएम परिचालन से अनुमति लेनी होगी। इससे इतर अवधि के लिए खर्च भी बीसीसीआइ नहीं उठाएगा।
अब सवाल है कि BCCI ने अपने ही बनाए नियम में तब्दीली क्यों की? तो वो इस वजह से क्योंकि एक बड़े अधिकारी ने BCCI के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया से इस बारे में बात की थी। जिसके बाद इस बात पर सहमति बनी कि किसी एक मैच के लिए खिलाड़ी ऐसा कर सकते हैं। मगर उसके लिए उन्हें BCCI को जानकारी देनी होगी। उनसे इजाजत लेनी होगी। सामने आई रिपोर्ट में BCCI के एक अधिकारी की ओर से कहा गया कि टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी शुरुआत में अपने परिवार के साथ नहीं गया है। उन्हें एक मैच के लिए परिवार को वहां बुलाने की इजाजत मिली है। बोर्ड के अधिकारी के हवाले से ये भी कहा गया कि हालांकि अभी तक किसी खिलाड़ी ने परिवार को दुबई बुलाने की इजाजत नहीं मांगी है।
यह भी पढ़ें: Delhi-NCR और बिहार में भूकंप के झटके, कोई नुकसान नहीं