सोपर्टस डेस्क: बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने खेले जाने वाली तीन टी-20 मैचों के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस घोषित टीम से साफ है कि गंभीर नीति किस तरफ जा रही है. अगले महीने ही 6 तारीख से शुरू हो रही सीरीज की इस टीम से साफ है कि गंभीर ने साल 2026 विश्व कप की ओर देखना शुरू कर दिया है. कई युवाओं को भी टीम में जगह मिली है, तो कुछ वरिष्ठों को आराम दिया गया है, या उन्हें ड्रॉप किया गया है. इस साल आईपीएल में तूफानी गति से पूरी दुनिया को चकित करने वाले मयंक यादव को भी पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है. मयंक यादव इस साल आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ 156.7 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंककर पूरे क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गए थे. जब लग रहा था कि वह वह जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी पहनेंगे, तो वह चोटिल हो गए. बहरहाल, अब वह एक बार पूरी तरह फिट होकर जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं।
मयंक यादव को भी मिला मौका
इस सीरीज के लिए मयंक यादव को भी टीम में शामिल किया गया है। आईपीएल में उन्होंने अपनी रफ्तार से सभी को प्रभावित किया था। वो काफी समय से चोट की वजह से बाहर चल रहे थे।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया:
सूर्यकुमार यादव, (कप्तान) अभिषेक शर्मा, संजू सैमसमन, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।
यह भी पड़े:शादी और तलाक के पंजीकरण (registration) अब होंगे यहाँ