स्पोर्ट्स डेस्क: भारत बुधवार 10 जुलाई 2024 यानी आज हरारे में 5 मैच की सीरीज के तीसरे टी20 में जिम्बाब्वे से भिड़ेगा। पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में जिम्बाब्वे ने 6 जुलाई को भारत को 13 रन से हराकर चौंका दिया था, लेकिन मेहमान टीम ने अगले ही दिन (7 जुलाई) उसे 100 रन से हराकर सीरीज बराबर की।
यह भी पड़े:जिंबाब्वे के खिलाफ वापसी पर होगी टीम इंडिया की नजर, दूसरा T20 आज,प्लेइंग इलेवन में हो सकता बदलाव।
दूसरे टी20 में शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टीम ने हरारे में टी20 इंटरनेशनल मैच में अब तक का सबसे बड़ा अपना स्कोर बनाया। भारत ने अपने पिछले पांच टी20 मैच में से 4 जीते हैं। जिम्बाब्वे ने अपने पिछले 5 टी20 में से 3 मैच हारे हैं। इस लेख में भारत बनाम जिम्बाब्वे तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी जानकारी दी गई है।
यह भी पड़े:गंभीर बने टीम इंडिया के हेड कोच, पड़िए सुबह की 12 फटाफट खबरें ।
जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के लिए यह है भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, खलील अहमद, तुषार देशपांडे।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी गई जिम्बाब्वे की टीम
सिकंदर रजा (कप्तान), फराज़ अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉनथन कैंपबेल, टेंडई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काइया, क्लाइव मडेंडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजरबानी, डायन मायर्स, एंटम नकवी, रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुम्बा।
यह भी पड़े:सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, मुस्लिम महिला पति से गुजारा भत्ता की कर सकती है मांग।