Home मनोरंजन Happy Friendship Day 2024 Wishes: फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनाएं, स्टिकर कोट्स,...

Happy Friendship Day 2024 Wishes: फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनाएं, स्टिकर कोट्स, मैसेज।

0

Friendship Day 2024: आज (4 अगस्त 2024) अगस्त का पहला रविवार है, जो दोस्ती के खूबसूरत रिश्ते को समर्पित है. जी हां, हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे यानी मित्रता दिवस (Friendship Day) का जश्न मनाया जाता है. इससे पहले हर साल 30 जुलाई को दुनिया भर में इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे यानी अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस (International Friendship Day) मनाया जाता है, जिसका प्रस्ताव 1958 में पराग्वे में पेश हुआ था. इस प्रस्ताव के पेश होने के बाद संयुक्त राष्ट्र ने 30 जुलाई को दुनिया भर में इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाने की घोषणा की. हालांकि भारत, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया जैसे कई देश अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाते हैं. कहा जाता है कि दुनिया के तमाम देशों में दोस्ती के जरिए खुशी और एकता का संदेश फैलाने के समाधान के तौर पर यह दिवस अस्तित्व में आया।

यह भी पड़े:नही लगा पाई मनु पदक हैट्रिक, तीसरे पदक से चूकीं, फाइनल में चौथे स्थान पर रहीं।

कुछ इस तरह से बधाई संदेश दे अपने मित्र को

Friendship Day 2024 Wishes for WhatsApp, Instagram, Facebook 

1.सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,

करके यकीं मुझपे मेरे पास आके देखलो,

बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,

जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024

 

2.शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये,

जीवन के वो हसीं पल मिल जाये,

चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे,

शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024

 

3.किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,

किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,

दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,

किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024

यह भी पड़े:भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह पहुंचे कैंची धाम, किए बाबा नीब करौली के दर्शन।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version