Home मनोरंजन बॉलीवुड ‘पुष्पा 2’ ने दुनिया भर में लहराया परचम, बॉक्स ऑफिस में मचाया...

‘पुष्पा 2’ ने दुनिया भर में लहराया परचम, बॉक्स ऑफिस में मचाया भौकाल,सारी टॉप फिल्मों को दे दी धोबी-पछाड़।

0

नई दिल्ली:Pushpa: The Rule – Part 2 Box Office Collection Day 2: पुष्पा 2 भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है, जिसने वर्ल्डवाइड 294 करोड़ ग्रॉस और भारत में 164.25 करोड़ का आंकड़ा पार कर बॉलीवुड की फिल्मों के रिकॉर्ड को भी पत्ते की तरह बिछा कर रख दिया. लेकिन दूसरे दिन यह आंधी रुकी नहीं है क्योंकि केवल दो दिन के कलेक्शन के साथ फिल्म ने अपने 500 करोड़ बजट की कमाई हासिल कर ली है, जो कि किसी रिकॉर्ड तोड़ने से कम नहीं है. वहीं उम्मीद लगाई जा सकती है कि पहले वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन 800 करोड़ तक पहुंच जाएगा, जो कि इंडियन सिनेमा में पहली बार देखने को मिल सकता है।

कलेक्शन देखें तो 174.9 करोड़ के ताबड़तोड़ कलेक्शन के बाद सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, 90.10 करोड़ नेट कलेक्शन भारत में पुष्पा 2 ने दूसरे दिन किया है, जिसके बाद 265 करोड़ नेट कलेक्शन दो दिन में हो गया है, जो कि एक रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई है। बता दें पुष्पा 2 एक पैन इंडिया फिल्म है, जो तेलुगू, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई है. वहीं डे 2 पर सभी में अच्छा ऑक्यूपेंसी रेट देखने को मिलेगा. फिल्म को तेलुगू में 53 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी ओवरऑल मिली है और हिंदी में यह 51.65 प्रतिशत रहा है. जबकि तमिल में 38.52 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी देखने को मिली. वहीं कन्नड़ में 35.97 प्रतिशन और मलयालम में 27.30 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी देखने को मिली।

यह भी पड़े:फडणवीस ही होंगे महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री! आलाकमान ने लगाई मुहर, कल लेंगे शपथ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version