फिल्म जगत: पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में हुई महिला मौत के मामले में तेलंगाना हाईकोर्ट ने अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने एक्टर को अंतरिम जमानत दे दी है. मतलब ये कि अब पुष्पाराज को जेल से फिलहाल के लिए राहत मिल गई है। आपको बता दें कि लोअर कोर्ट के 14 दिन की न्यायिक हिरासत के फैसले को अभिनेता अल्लू अर्जुन ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाई कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए अंतरिम जमानत दे दी है। जेल अधीक्षक के सामने अल्लू अर्जुन को बेल बॉन्ड भरना होगा।