हल्द्वानी: हल्द्वानी में ब्लॉक कार्यालय के पास हुई चेन स्नेचिंग की घटना में लापरवाही बरतने पर SSP प्रह्लाद मीणा ने कालाढूंगी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल देशराज सिंह को सस्पेंड कर दिया है। मंगलवार सुबह कालिका कॉलोनी प्रथम लोहरियासाल तल्ला निवासी धनुली देवी घर से पैदल निकली थीं। उन्हें ब्लॉक के पास स्थित ओम शांति केंद्र जाना था। मुखानी थाने से लगभग 200 मीटर दूर मोटर साइकिल सवार झपटमारों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली। पीड़ित ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी मगर झपटमार पुलिस की पकड़ में नहीं आए ।
इस घटना की समीक्षा में सामने आया कि कालाढूंगी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल देशराज सिंह की घटना की सुबह आरटी सेट पर ड्यूटी थी। देशराज ने घटना की सूचना बैलपड़ाव चौकी पुलिस को नहीं दी। यदि ऐसा किया होता तो झपटमार पकड़े जाते। इस लापरवाही पर एसएसपी ने हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस कर्मियों को संदेश दिया गया है कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन गंभीरता से करें और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
यह भी पड़े: रामनगर में गर्भवती महिला से मौसा ने की छेड़खानी, बच्ची की मौत