Greater Noida: इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन (IPCA) ने आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अपनी रीसाइक्लिंग यूनिट में एक नई प्लास्टिक रीसाइक्लिंग मशीनरी लाइन का उद्घाटन किया है। इस नई लाइन के शुरू होने से प्लांट की संचालन क्षमता में काफी वृद्धि होगी और प्रति वर्ष 5000 टन प्लास्टिक कचरे को रीसाइकल किया जा सकेगा। यह लगभग 13 टन प्लास्टिक कचरे को प्रतिदिन रीसाइकल करने के बराबर है।
यह नई मशीनरी लाइन प्रतिदिन बड़ी मात्रा में प्लास्टिक कचरे को रीसाइकल करके लैंडफिल में जाने वाले कचरे की मात्रा को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस विस्तार के बाद आईपीसी प्लांट की कुल रीसाइक्लिंग क्षमता अब 15 हजार टन प्रति वर्ष हो जाएगी।
यह नई लाइन प्रोजेक्ट ड्रॉप डेवलप रिस्पांसबल आउटलुक फॉर प्लास्टिक के तहत विकसित की गई है, जो कि किआ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल है और आईपीसीए द्वारा संचालित की जा रही है।
यह भी पढ़े : Flipkart Big Billion Days और Amazon Great Indian Festival 2024: सेल से बेहतरीन ऑफर्स कैसे पाएं?
उद्घाटन समारोह में किआ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट हरदीप सिंह बरार, आईपीसीए संस्थापक निदेशक आशीष जैन, उपनिदेशक राधा गोयल, सचिव अजय गर्ग सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।
यह नई पहल पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी। प्लास्टिक प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन चुकी है और इस तरह की पहल से इस समस्या से निपटने में मदद मिलेगी। आईपीसीए का यह प्रयास सराहनीय है और उम्मीद है कि अन्य संगठन भी इस तरह की पहल करेंगे।
यह भी पढ़े : लमगड़ा के डोल सहरफाटक में गोरा देवी SRC की प्रथम वार्षिक आम सभा का आयोजन।