26 C
Uttarakhand
Wednesday, October 2, 2024

Greater Noida: प्लास्टिक रीसाइक्लिंग में नई उपलब्धि, 5000 टन कचरा होगा रीसाइकल

Greater Noida: इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन (IPCA) ने आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अपनी रीसाइक्लिंग यूनिट में एक नई प्लास्टिक रीसाइक्लिंग मशीनरी लाइन का उद्घाटन किया है। इस नई लाइन के शुरू होने से प्लांट की संचालन क्षमता में काफी वृद्धि होगी और प्रति वर्ष 5000 टन प्लास्टिक कचरे को रीसाइकल किया जा सकेगा। यह लगभग 13 टन प्लास्टिक कचरे को प्रतिदिन रीसाइकल करने के बराबर है।

यह नई मशीनरी लाइन प्रतिदिन बड़ी मात्रा में प्लास्टिक कचरे को रीसाइकल करके लैंडफिल में जाने वाले कचरे की मात्रा को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस विस्तार के बाद आईपीसी प्लांट की कुल रीसाइक्लिंग क्षमता अब 15 हजार टन प्रति वर्ष हो जाएगी।

यह नई लाइन प्रोजेक्ट ड्रॉप डेवलप रिस्पांसबल आउटलुक फॉर प्लास्टिक के तहत विकसित की गई है, जो कि किआ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल है और आईपीसीए द्वारा संचालित की जा रही है।

यह भी पढ़े : Flipkart Big Billion Days और Amazon Great Indian Festival 2024: सेल से बेहतरीन ऑफर्स कैसे पाएं?

उद्घाटन समारोह में किआ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट हरदीप सिंह बरार, आईपीसीए संस्थापक निदेशक आशीष जैन, उपनिदेशक राधा गोयल, सचिव अजय गर्ग सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।

यह नई पहल पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी। प्लास्टिक प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन चुकी है और इस तरह की पहल से इस समस्या से निपटने में मदद मिलेगी। आईपीसीए का यह प्रयास सराहनीय है और उम्मीद है कि अन्य संगठन भी इस तरह की पहल करेंगे।

यह भी पढ़े : लमगड़ा के डोल सहरफाटक में गोरा देवी SRC की प्रथम वार्षिक आम सभा का आयोजन।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Pramod Bhakuni
Pramod Bhakunihttps://chaiprcharcha.in
Pramod Bhakuni "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल के CTO हैं साथ ही उनकी विभिन्न क्षेत्र में जानकारी रखने में गहरी रुचि उन्हें "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करने के लिए प्रेरित करती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

50FansLike
21FollowersFollow
7FollowersFollow
62SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles