हरिद्वार: युवाओं में रील बनाने का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. कई बार रील बनाने के चक्कर में युवा अपनी जान को भी खतरे में डालने से बाज नहीं आते हैं. धर्मनगरी हरिद्वार में एक ऐसी ही खौफनाक तस्वीर सामने आई है. जहां विष्णु घाट के पास एक युवती लाइक्स, कमेंट और फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में इतनी खो गई कि अचानक उसका पैर फिसल गया और वो उफनते गंगा नदी में जा गिरी. गनीमत रही कि युवती को तैरना आता था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
वीडियो हरिद्वार का बताया जा रहा है। गंगा घाट पर एक लड़की रील बनाती दिखाई दे रही है। वीडियो में लड़की पहले एक शिवलिंग के आगे हाथ जोड़कर बैठी है। इसके बाद नदी में सुरक्षा के लिए लगी रेलिंग पर चढ़कर चलने की कोशिश करती है लेकिन इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और पानी में गिरकर बहने लगी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
कुछ लोग उसे बचाने के लिए दौड़े, तब तक वह कुछ दूर तक बह गई। गनीमत रही है कि बहाव के साथ ही वह किनारे आ गई और उसकी जान बच गई। बहाव तेज था, लिहाजा लड़की बाढ़ की चपेट में आ सकती थी। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है और इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
रील की शौक़ीन इस लड़की को थोड़ी सजा देकर बहुत साफ भगवान महादेव ने बचा लिया। नहीं तो ये तो …..
वीडियो हरिद्वार के विष्णु घाट का। भगवान महादेव को भी इनका रील बनाना पसंद नहीं आया। pic.twitter.com/O3kATu4mhP
— Shubham Shukla (@ShubhamShuklaMP) September 11, 2024
एक यूजर ने लिखा कि धर्म के नाम पर रील बनाओ और अपने आप को धार्मिक दिखाओ, आजकल अधिकतम ऐसे ही धार्मिक लोग बचे हैं। वास्तविकता से उन्हें कोई लेना देना नहीं होता है। एक ने लिखा कि अब बताओ, वीडियो बनाने वाले को लग रहा है कि वह सब जानबूझकर ऐसा कर रही है। एक अन्य ने लिखा कि ऐसी घटनाओं से अब इंसान दूसरों से सीख नहीं लेता है, जब खुद पर बीतता है तभी वह होश में आता है।
यह भी पड़े:रील बनाना पड़ा महंगा, गवानी पड़ी जान, ट्रेन की चपेट में आए 3 लोग।