द्वाराहाट: लोकपर्व हरेला को लेकर वन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए 16 जुलाई से वन क्षेत्रों से इतर राज्यभर में 15 लाख पौधे लगाए जाएंगे, जिसमें 50 प्रतिशत फलदार प्रजातियां होंगी। वही हरेला पर्व के अन्तर्गत द्वाराहाट रेंज के चन्थरिया अनुभाग अंतर्गत वन पंचायत नागार्जुन में हरेला कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रजातियां जैसे – बांज, काफल, उत्तीश, रीठा, देवदार आदि प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित सभी ने उत्साह के साथ बड़ चढ़कर प्रतिभाग किया। वन पंचायत नागार्जुन सरपंच राजेन्द्र उप्रेती के सहयोग से कार्यक्रम का सफ़लता पूर्वक अयोजन किया गया। वनक्षेत्राधिकारी मदन लाल द्वारा सभी लोगों को वृक्षों की महत्ता एंव वृक्षों की कमी से हो रहे दुष्परिणाम व वर्षाजल संरक्षण हेतु किए जाने वाले कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, साथ ही इस हरेला पर्व पर अधिक से अधिक पौध रोपण कर पौधों की सुरक्षा हेतु निवेदन किया गया।
यह भी पड़े:कैप्टन अंशुमान के माता-पिता का छलका दर्द कहा-बेटा शहीद-बहू चली गई, हमारे पास बस तस्वीर बची।
वनक्षेत्राधिकारी मदन लाल द्वारा सभी प्रतिभागियों के जलपान की उचित व्यवस्था की गई। इस कार्यक्रम में मदन लाल वन क्षेत्र अधिकारी द्वाराहाट,रोशन कुमार वन बीट अधिकारी,तनुजा पाठक वन बीट अधिकारी,ललित रौतेला वन बीट अधिकारी,राजेश बुधानी वन बीट अधिकारी,मनोज कुमार वन बीट अधिकारी,मोहन सिंह दैनिक श्रमिक, राजेंद्र उप्रेती सरपंच नागार्जुन, मनोज कांडपाल प्रधान तथा सभी ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।
यह भी पड़े:बड़ी खबर: धारचूला में बादल फटने से नदिया उफान पर, मची तबाही।