द्वाराहाट(नौबाड़ा)। अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक बस हादसे में कई लोग घायल हो गए, जिनमें ग्राम सभा नौबाड़ा की ग्राम प्रधान नंदी देवी (40) भी शामिल हैं। उन्हें गंभीर चोटें आने पर तत्काल रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल के बेड पर इलाज के दौरान उन्होंने हादसे का पूरा मंजर साझा किया। नंदी देवी ने बताया कि वह ग्राम प्रधानों की एक बैठक में शामिल होने के लिए भिकियासैंण जा रही थीं। हादसे के वक्त वह बस की कंडक्टर सीट पर बैठी थीं। उन्होंने याद करते हुए कहा, “सेलापानी के पास यात्रियों के बीच अचानक चर्चा शुरू हुई कि बस का स्टेयरिंग टूट गया है।” कुछ ही देर में बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की आवाज दूर-दूर तक गूंजी और सड़क किनारे मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
नंदी देवी ने बताया कि बस जब खाई की ओर बढ़ रही थी, तब उन्होंने खुद को संभालने के लिए बस में लगे लोहे के पाइपों को कसकर पकड़ लिया। “मुझे याद है, बस तेजी से नीचे जा रही थी और लोग चीख रहे थे। कुछ सेकंड बाद सब कुछ अंधेरा हो गया। जब होश आया, तो मैं खाई में पड़ी बस के भीतर थी और लोग बाहर से हमें खींचकर निकाल रहे थे।”ग्राम प्रधान के अनुसार, हादसा संभवतः ब्रेक फेल या स्टेयरिंग खराब होने के कारण हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि बस की हालत पहले से ठीक नहीं थी, और कई यात्रियों ने चालक से वाहन की स्थिति को लेकर चिंता जताई थी। “अगर बस का रख-रखाव ठीक से किया गया होता, तो शायद यह हादसा नहीं होता,” उन्होंने दुख जताया। हादसे में नंदी देवी को कमर, पैर और सीने में गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है लेकिन पूर्ण रूप से स्वस्थ होने में कुछ समय लग सकता है। अन्य घायलों का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि कुछ को हल्की चोटें आने के बाद प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय ग्रामीणों ने भी राहत कार्य में अहम भूमिका निभाई। खाई में गिरी बस को क्रेन की मदद से निकालने का प्रयास देर तक जारी रहा। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने यात्री वाहनों की तकनीकी जांच नियमित कराने और सड़कों की सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करने की मांग उठाई है। रामनगर अस्पताल में नंदी देवी से मिलने पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और हादसे की निष्पक्ष जांच करवाने की बात कही।
