उत्तराखंड में मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में बच्चों को स्कूल तक पहुंचना किसी चैलेंज से कम नहीं है। इसलिए देहरादून व पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी ने स्कूल बंद करने का फैसला लिया है। इन जिलों के लिए जारी किया था अलर्ट मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को नैनीताल, चंपावत और ऊधम सिंह नगर जिले में कहीं-कही बहुत भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। जिसे लेकर बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया था। वहीं, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, हरिद्वार, देहरादून और टिहरी गढ़वाल जिले में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।
यह भी पड़े:देवभूमि शर्मशार! दादा ने पांच साल की पोती को बनाया हवस का शिकार!