उत्तर प्रदेश: मेरठ की मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने एनआरआई पति सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्याकांड के बाद अब इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. कातिल प्रेमी साहिल शुक्ला तंत्र-मंत्र से जुड़ा था. साहिल शुक्ला के घर में अजीबोगरीब चीजें मिली हैं. कत्ल के बाद मुस्कान ने इस घर में रातें गुजारी थीं. शराब, बिल्ली और नमक से तिलिस्म होता था. मीडिया के पहुंचते ही पुलिस ने आरोपी का घर बंद कराया. स्नैपचैट पर मरी हुई मां से साहिल शुक्ला बात करता था. दावा किया जा रहा है कि मरी हुई मां के आदेश पर सौरभ का कत्ल किया. मुस्कान ने मरी हुई मां का फर्जी अकाउंट क्रिएट कर चैट किया।
क्या है पूरा मामला
मेरठ में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर उसके शव के 15 टुकड़े कर उसे सीमेंट से भरे ड्रम में ठिकाने भी लगा दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है. अब इस मामले में मुस्कान की मां ने अपनी बेटी को ही बदतमीज कहा है. मुस्कान की मां ने कहा सौरभ ने इस लड़की के लिए अपने परिवार को छोड़ दिया था लेकिन इसने उसके साथ गलत किया. वहीं मुस्कान के पिता ने कहा कि इसे जीने का अधिकार नहीं है इसे फांसी होनी चाहिए. उसकी मां ने कहा कि उसका 10 किलो वजन कम था हमने सोचा कि शायद सौरभ की याद में यह कमजोर हो गई है लेकिन हमें नहीं पता था कि साहिल इसे नशा करा रहा है।
अब मुस्कान का ससुराल ही नहीं उसका मायका यहां तक कि मां कविता रस्तोगी और पिता प्रमोद रस्तोगी भी उसके खिलाफ खड़े हो गए हैं। मां ने अपनी बेटी की करतूतों का खुलासा मीडिया से बातचीत में किया है। उन्होंने अपने दामाद सौरभ की खूब तारीफ भी की। मां ने कहा कि सुभि (मुस्कान का घर का नाम) की कभी अपने ससुराल में भी नहीं बनी। उसने सौरभ को पता नहीं क्या पट्टी पढ़ा रखी थी कि वह उसकी हर बात में आ जाता था। सौरभ ने करोड़ों की दौलत छोड़कर सुभि के लिए ही अलग रहने का फैसला किया। सौरभ तो इतना ज्यादा प्यार करता था कि उसने अपने मां-बाप सभी को दांव पर लगाकर छोड़ दिया था। मुस्कान की मां-पिता दोनों ने कहा कि इस लड़की ने तो जीने का अधिकार खो दिया है,उसे तत्काल फांसी हो जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें:भारत रचेगा नया इतिहास,चंद्रयान-5 मिशन को मिली हरी झंडी,जापान देगा साथ।