नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने एक बार फिर देश में दस्तक दे दी है। देश के कई राज्यों में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 5 लोगों की जान चली गई। देश में कोरोना के मामले 4,000 के आंकड़े को भी पार कर चुके हैं।
कोरोना के एक्टिव केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में कोरोना के कुल 4026 एक्टिव केस हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले केरल (1416) में देखने को मिल रहे हैं। इसके अलावा दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र (494) और तीसरे नंबर पर गुजरात (397) में कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं। वहीं 393 एक्टिव मामलों के साथ देश की राजधानी दिल्ली चौथे नंबर पर है।
पिछले 24 घंटे की बात करें तो राजधानी दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसों गिरावट देखने को मिली है। दिल्ली में कोविड के 90 एक्टिव केस कम हुए हैं। वहीं गुजरात में सबसे ज्यादा (59) एक्टिव केस मिले हैं। वही कोरोना वायरस से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल में 1, महाराष्ट्र में 2, तमिलनाडु में 1 और पश्चिम बंगाल में 1 की मौत की खबर सामने आई है।
उन्होंने कहा कि वायरस के जिन चार नए स्वरूपों का पता चला है वे – एलएफ.7, एक्सएफजी, जेएन.1 और एनबी.1.8.1 हैं। ये सभी ओमीक्रोन स्वरूप से उत्पन्न हुए हैं। वायरस के एलएफ.7, एक्सएफजी, जेएन.1 स्वरूप से संक्रमण के मामले अधिक हैं। डॉ. बहल ने कहा, ”हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं। इस वक्त हमें निगरानी रखने के साथ ही सतर्कता बरतनी चाहिए। हालांकि, चिंता की कोई बात नहीं है।”
यह भी पढ़ें: SSC GD Constable Result: कहां और कैसे मिलेगा कटऑफ, मेरिट लिस्ट डाउनलोड लिंक