चौखुटिया: देवभूमि उत्तराखंड के जनपद अल्मोड़ा के विकासखंड चौखुटिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहा सोमवार सुबह क्षेत्र के पालंगबाड़ी निवासी लक्ष्मी (20) को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजनों ने उसे सीएचसी चौखुटिया पहुंचाया, लेकिन उसे यहां पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने गंभीर बताकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। पति देवेंद्र सिंह का कहना है कि उसे बच्चा उल्टा होने का हवाला देकर स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रसव से हाथ पीछे खींच लिए। पति देवेंद्र सिंह ने द्वाराहाट से 108 एंबुलेंस मंगाई और इसके पहुंचने तक गर्भवती प्रसव पीड़ा से जूझती रही। परिजन उसे लेकर रानीखेत उप जिला चिकित्सालय के लिए रवाना हुए लेकिन द्वाराहाट के गगास के पास उसकी हालत बहुत ज्यादा बिगड़ गई, ऐसे में 108 सेवा के ईएमटी जीवन और चालक भूपेंद्र ने जच्चा-बच्चा की जान बचाने के लिए उसका प्रसव कराने की जिम्मेदारी उठाई। दोनों की मेहनत सफल रही और उन्होंने उसका एंबुलेंस में बगैर संसाधनों के सुरक्षित प्रसव कराया। लक्ष्मी ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को रानीखेत उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। हैरानी है कि सीएचसी चौखुटिया में प्रसव की सभी सुविधा है और यहां महिला रोग विशेषज्ञ भी तैनात है।
यह भी पड़े:आज का राशिफल, 28 मई 2024