चौखुटिया: जनपद अल्मोड़ा के विकासखंड चौखुटिया में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। यहां एक कलमठ के नीचे 11 शराब की पेटियां बरामद हुई है। पुलिस को 112 में सूचना मिली कि गढ़स्यारी जाने वाले मार्ग में कलमट के नीचे शराब की पेटियां रखी हुई हैं। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष चौखुटिया सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में चौखुटिया पुलिस टीम अपर उपनिरीक्षक गणेश कुमार, वीरेंद्र पाल, सुरेश कोरंगा, होमगार्ड कान्हा मौके पर पहुंचे तो वहा काफी लोग एकत्रित हुए थे उन्होंने देखा तो एक कलमठ से 11 पेटी (कुल 522 पव्वे) मैकडवल रम अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां मिली, जिसकी कीमत करीब 94,000 रुपये है। अवैध शराब बरामद होने पर थाना चौखुटिया में अज्ञात के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। इसमें संलिप्त अभियुक्त की तलाश की जा रही हैं। गांव-गांव में लोग इस अपराध के प्रति जागरूक हो रहे हैं। ऐसे मामलों की पुलिस थानों में रिपोर्ट दर्ज होने के साथ तलाश के काम में प्रार्थी से मोबाइल नंबर तथा अन्य जानकारी से सहयोग भी मिल रहा है। गुमशुदा के संबंध में प्रार्थी का सहयोग मिलने से पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है
यह भी पढ़ें:नैनीताल में एक बड़ा सड़क हादसा, अल्मोड़ा निवासी महिला की मौत, पुत्र घायल।