स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान द्वारा की जा रही है। लेकिन इसको लेकर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने नजर आ रहे हैं। अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बड़ा बयान दिया है। शोएब अख्तर का कहना है कि भारतीय टीम का पाकिस्तान नहीं आने का कारण भाजपा सरकार है। इसका बीसीसीआई से कोई लेना-देना नहीं है। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान द्वारा करने के चलते सभी के मन में एक सवाल उठ रहा है की क्या भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी? हालांकि भारतीय टीम पाकिस्तान जाने की फिराक में नजर नहीं आ रही है।
इसे लेकर पाकिस्तान और भारत के कई दिग्गज आमने-सामने दिखाई दे रहे हैं। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अख्तर ने कहा, “यह सरकार पर है. इसका बीसीसीआई से कोई लेना-देना नहीं है. यह बीजेपी सरकार पर है. वह तय करेंगे. पर्दे के पीछे बातें होंगी. यहां तक कि युद्ध के दिनों में भी पर्दे के पीछे बातचीत होती रहती है. हमें उम्मीद नहीं खोनी चाहिए. हमें समाधान की तरफ देखना चाहिए. हम इस सच्चाई को जानते हैं कि 95-98 प्रतिशत स्पॉन्सरशिप भारत से आती है.”
अख्तर ने आगे कहा, “पाकिस्तान अगर भारत को पाकिस्तान आने के लिए नहीं मना पाता है, तो दो चीजें होंगी. हम 100 मिलियन डॉलर की स्पॉन्सरशिप खो देंगे, जो आईसीसी को जानी है और मेजबान देश को आनी है. दूसरा, यह अच्छा होगा कि इंडिया यहां आकर खेले, लेकिन यह लगभग पूरी तरह से सरकार पर है. इसका बीसीसीआई से कोई लेना देना नहीं है.”
आगे अख्तर ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान की छवी ऐसी है कि वह बड़े टूर्नामेंट नहीं होस्ट कर सकता. अख्तर ने कहा, “पाकिस्तान पर टैग लगा हुआ है कि वह वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं कर सकता. उम्मीद रखते हैं. आखिरी मोमेंट तक इंतजार करते हैं. अगर अभी आप मुझसे पूछेंगे तो मैं कहूंगा कि इंडिया आ रही है.”