चैंपियन ट्रॉफी 2025: पाकिस्तान में 19 फरवरी से चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट से पहले इस मेगा इवेंट में भाग लेने वाली आठ टीमों में से केवल पांच टीमें प्रैक्टिस मैच खेलेंगी। पाकिस्तान, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश पांच टीमें हैं जो प्रैक्टिस मैचों में भाग लेंगी। टूर्नामेंट की शुरुआत पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को होने वाले मैच के साथ होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा।
इस पूरे टूर्नामेंट को 16 फीड्स में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जो कि एक नया रिकॉर्ड है। इसमें अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ जैसी अलग-अलग भाषाएं शामिल हैं। टीवी पर फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स 18 चैनलों पर हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में मैच का मजा ले पाएंगे। टूर्नामेंट के सभी मैच दोपहर ढाई बजे शुरू होंगे।
टेलीविजन पर 4 भाषाओं में मैचों का प्रसारण
JioHotstar पर लाइव स्ट्रीमिंग चार मल्टी-कैम फीड्स द्वारा होगा. टेलीविजन पर अंग्रेजी फीड के अलावा स्टार स्पोर्ट्स और नेटवर्क 18 चैनलों पर हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में दर्शक मैच देख सकते हैं।
प्रसारण डिटेल (टीवी और डिजिटल)
भारत: JioStar (Jio Hotstar पर लाइव स्ट्रीमिंग, स्टार और नेटवर्क 18 चैनलों पर टेलीविजन कवरेज).
पाकिस्तान: पीटीवी और टेन स्पोर्ट्स, स्ट्रीमिंग विकल्प: Myco और तमाशा ऐप.
यूएई: क्रिकलाइफ मैक्स और क्रिकलाइफ मैक्स2, स्ट्रीमिंग विकल्प: स्टारजप्ले.
यूके: लाइव ब्रॉडकास्टिंग ऑन स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट, स्काई स्पोर्ट्स मेन इवेंट, स्काई स्पोर्ट्स एक्शन, डिजिटल कवरेज स्काईजीओ, नाउ और स्काई स्पोर्ट्स ऐप के माध्यम से.
यूएसए और कनाडा: विलो टीवी, विलो क्रिकबज ऐप पर स्ट्रीमिंग (हिंदी कवरेज उपलब्ध).
कैरेबियन: ईएसपीएन कैरेबियन टीवी पर, ईएसपीएन प्ले कैरेबियन ऐप के माध्यम से स्ट्रीमिंग.
ऑस्ट्रेलिया: प्राइमवीडियो (हिंदी में भी कवरेज उपलब्ध).
न्यूजीलैंड: स्काई स्पोर्ट एनजेड, नाउ और स्काईगो ऐप के माध्यम से डिजिटल कवरेज.
दक्षिण अफ्रीका और उप-सहारा क्षेत्र: सुपरस्पोर्ट और सुपरस्पोर्ट ऐप.
बांग्लादेश: नागरिक टीवी और टी स्पोर्ट्स लीनियर प्रसारण के लिए, टॉफी ऐप के माध्यम से डिजिटल स्ट्रीमिंग.
अफगानिस्तान: एटीएन
श्रीलंका: महाराजा टीवी (लीनियर पर टीवी1), सिरासा के माध्यम से डिजिटल स्ट्रीमिंग।
19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत
बता दें कि 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में 12 ग्रुप स्टेज के मुकाबले होंगे. इसके अलावा दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच होगा. टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को रखा गया है. इसके अलावा ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान को रखा गया है।
टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, जो कराची के नेशनल स्टेडियम में होगा. वहीं टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. फिर टीम इंडिया ग्रुप स्टेज का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को खेलेगी. इस मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी वनडे मैच 2023 वनडे वर्ल्ड कप में खेला गया था।
यह भी पढ़ें: रुड़की में युवक के साथ अमानवीय व्यवहार, वीडियो हुआ वायरल