Home रोजगार CBSE भर्ती 2025: अधीक्षक और जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन शुरू,...

CBSE भर्ती 2025: अधीक्षक और जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन शुरू, जानें योग्यता और फीस

0
CBSE भर्ती 2025
CBSE भर्ती 2025

CBSE भर्ती 2025: अधीक्षक और जूनियर असिस्टेंट के लिए महत्वपूर्ण जानकारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अधीक्षक (Superintendent) और जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) के पदों पर सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए हो सकता है। आइए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ:-

पद विवरण और कुल रिक्तियां

पद पद कोड ग्रुप वेतन स्तर आयु सीमा कुल पद
अधीक्षक (Superintendent) 10/24 B लेवल-6 30 वर्ष 142
जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) 11/24 C लेवल-2 27 वर्ष 70

 

Group Post Name Advertised No. of Vacancies Under PwBD Vacancies Earmarked for PwBD Categories of PwBD Suitable for the Post
B Superintendent 02 A: 01 a) B, LV
B: 01 b) D, HH
C: 02 c) OA, BA, OL, BL, OAL, BLOA, CP, LC, Dw, AAV, MDy
D & E: 01 d) SLD, MI; e) MD involving (a) to (d) above
C Junior Assistant A: – a) B, LV
B: – b) D, HH
C: 01 c) OA, BA, OL, BL, OAL, CP, LC, Dw, AAV, MDy
D & E: 01 d) ASD, SLD, MI; e) MD involving (a) to (d) above

आरक्षण:इस भर्ती में SC, ST, OBC, EWS और PwBD (Persons with Benchmark Disabilities) के लिए सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षण दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 1 जनवरी 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 31 जनवरी 2025
  • परीक्षा तिथि: जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जाएगी।

योग्यता (Eligibility)

अधीक्षक (Superintendent):

  1. शैक्षिक योग्यता:
    किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Bachelor’s Degree)।
  2. कौशल:
    • कंप्यूटर और डेटाबेस का ज्ञान।
    • 35 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी या 30 शब्द प्रति मिनट हिंदी में टाइपिंग गति।
  3. आयु सीमा: अधिकतम 30 वर्ष।

और पढ़े :- जिओ मैनेजर अपहरण मामला: अल्मोड़ा के युवक का एनकाउंटर, दो युवक गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला।

जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant):

  1. शैक्षिक योग्यता:
    12वीं कक्षा या इसके समकक्ष।
  2. कौशल:
    • 35 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी या 30 शब्द प्रति मिनट हिंदी में टाइपिंग गति।
  3. आयु सीमा: 18 से 27 वर्ष के बीच।

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी:

1. टियर-1 परीक्षा (Tier-1 Exam)

यह MCQ आधारित परीक्षा होगी, जिसमें निम्नलिखित विषय शामिल होंगे:

  • सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स
  • गणितीय और तार्किक क्षमता
  • हिंदी और अंग्रेजी
  • कंप्यूटर ज्ञान

2. टियर-2 परीक्षा (Tier-2 Exam)

अधीक्षक पद के लिए एक वर्णनात्मक परीक्षा होगी। चयनित उम्मीदवारों को कौशल परीक्षण (Skill Test) के लिए बुलाया जाएगा, जो क्वालिफाइंग प्रकृति का होगा।

आवेदन शुल्क

श्रेणी आवेदन शुल्क
सामान्य/OBC/EWS ₹800 प्रति पद
SC/ST/PwBD/महिला कोई शुल्क नहीं


नोट:

    • भुगतान केवल ऑनलाइन मोड (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) के माध्यम से किया जाएगा।
    • एक बार भुगतान किया गया शुल्क वापस नहीं होगा।

परीक्षा केंद्र

परीक्षा भारत के प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, पटना, बेंगलुरु, और अन्य स्थानों पर आयोजित होगी। उम्मीदवार अपने नजदीकी केंद्र का चयन कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन?

  1. CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. “Recruitment 2025” सेक्शन में आवेदन फॉर्म भरें।
  3. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  4. फॉर्म जमा करने के बाद प्रिंटआउट लें।
  5. Detailed Notification पढ़े ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version